Tuesday, July 8, 2025
Homeताजा खबररेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, जोधपुर एम्स में ली...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, जोधपुर एम्स में ली अंतिम सांस, सीएम भजनलाल समेत दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का 8 जुलाई को जोधपुर एम्स में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Ashwini Vaishnaw father Died: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को एम्स, जोधपुर में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर में उनका इलाज चल रहा था.

अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि रेलमंत्री के पिता, दाऊलाल वैष्णव का 8 जुलाई को सुबह 11 बजकर 52 म‍िनट पर एम्स, जोधपुर में निधन हो गया.’ हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और शोकसंतप्त परिवार प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

जोधपुर में शाम को होगा अंतिम संस्कार

दाऊलाल वैष्णव के पार्थिव शरीर को जोधपुर के महावीर नगर, रातानाडा स्थित उनके आवास पर दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा और शाम 4.30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी. जोधपुर में नागौरी गेट के पास कागा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

निधन पर राज्यपाल, सीएम समेत दिग्गजों ने जताया शोक

अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टर स्ट्रोक, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 % आरक्षण, किसानों और दिव्यांगों के लिए भी बड़ा ऐलान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular