Ashwini Vaishnaw father Died: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को एम्स, जोधपुर में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर में उनका इलाज चल रहा था.
अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि रेलमंत्री के पिता, दाऊलाल वैष्णव का 8 जुलाई को सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर एम्स, जोधपुर में निधन हो गया.’ हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और शोकसंतप्त परिवार प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
प्रेस नोट
— AIIMS Jodhpur (@aiims_jodhpur) July 8, 2025
दिनांक: 08.07.2025 | समय: पूर्वाह्न 11:52 बजे
यह अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिता श्री दाउ लाल वैष्णव जी (81 वर्ष), का आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया।
वह पिछले कुछ…
जोधपुर में शाम को होगा अंतिम संस्कार
दाऊलाल वैष्णव के पार्थिव शरीर को जोधपुर के महावीर नगर, रातानाडा स्थित उनके आवास पर दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा और शाम 4.30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी. जोधपुर में नागौरी गेट के पास कागा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
निधन पर राज्यपाल, सीएम समेत दिग्गजों ने जताया शोक
अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिताजी श्री दाऊ लाल वैष्णव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 8, 2025
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
ॐ शांति!…
रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw के पिताजी श्री दाउ लाल वैष्णव के निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 8, 2025
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।