Friday, May 23, 2025
HomePush Notificationराहुल गांधी 24 मई को करेंगे पुंछ का दौरा, पाकिस्तानी गोलाबारी से...

राहुल गांधी 24 मई को करेंगे पुंछ का दौरा, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वे पाकिस्तान की गोलाबारी और ड्रोन हमलों से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे।

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे जहां वह पाकिस्तान की गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों से प्रभावित परिवारों और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वे हाल ही में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘इससे पहले, 25 अप्रैल को वे श्रीनगर गए थे, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में घायल लोगों और अन्य संबंधित पक्षों से मुलाकात की थी. उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी भेंट की थी.’

सैन्य संघर्ष के दौरान गोलीबारी में 70 लोग घायल हुए थे

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 8 से 10 मई तक सैन्य संघर्ष के दौरान पुंछ समेत जम्मू क्षेत्र में भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले हुए, जिनमें 27 लोग मारे गए और 70 लोग घायल हो गए.

पहलगाम हमले के बाद किया था कश्मीर का दौरा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 25 अप्रैल को कश्मीर का दौरा किया था. उन्होंने हमले में घायल हुए कुछ लोगों का हाल जाना था और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर इस आतंकी हमले के बारे में चर्चा की थी.

उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का मंसूबा देशवासियों के बीच खाई पैदा करने और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का था. ऐसे में जरूरी है कि आतंकवाद को पराजित करने के लिए सभी एकजुट हों.

इसे भी पढ़ें: Pakistan: ‘फील्ड मार्शल की जगह सीधे ‘किंग’ ही बना देते’, जेल में बंद इमरान खान ने आसिम मुनीर पर कसा तंज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular