लखनऊ (उप्र), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे.यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की,कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस मंदिर में आती थीं.लोकसभा चुनाव में जीत के बाद राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा है.
बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल से विमान के जरिये यहां पहुंचे और लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरे.यहां से वह सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हुए.
राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल यहां से भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से 3.90 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.




