Rahul Gandhi vs EC: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा उनसे शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने या माफी मांगने के लिए कहे जाने के बाद उन्होंने चुनाव आयोग को उसका जवाब दिया है. कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को अपने वोट चोरी के आरोपों को फिर दोहराया और चुनाव आयोग द्वारा शपथ पत्र मांगने पर, कहा ‘कि मैंने संसद के भीतर संविधान की शपथ ली है.’
मुझसे इलेक्शन कमीशन एफिडेविट मांगता है, मुझसे कहता है कि मुझे ओथ लेना है, मैने पार्लियामेंट के सामने ओथ लिया है, संविधान के सामने शपथ लिया हैं!
— Alok Sharma (@Aloksharmaaicc) August 8, 2025
– राहुल गांधी जी 🔥🔥 #RahulGandhi #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/JDn9mDca7f
वोट चोरी के जिम्मेदारों को एक न एक दिन पकड़ा जाएगा: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के ‘फ्रीडम पार्क’ में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वोट चोरी’ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को एक न एक दिन पकड़ा जाएगा क्योंकि यह एक आपराधिक कृत्य है.
चुनाव आयोग के शपथ पत्र मांगने पर बोले राहुल गांधी
इससे पहले चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा था कि राहुल गांधी के पास दो विकल्प हैं, या तो शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या आयोग के खिलाफ बेतुके आरोपों के लिए माफी मांगे. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी. मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है.’
#WATCH बेंगलुरु, कर्नाटक: 'वोट अधिकार रैली' में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने भारत के संविधान की रक्षा की है… अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है। बसवना, नारायण गुरु और फुले जी की… pic.twitter.com/SIQkxmv1PF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
‘चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी’
उन्होंने दावा किया कि आज जब देश की जनता मतदाता सूची के डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी क्योंकि आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन जीता लेकिन 6 महीने बाद आश्चर्यजनक नतीजे आए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ 5 महीने के भीतर 1 करोड़ नए मतदाताओं ने वोट दिया और इन सभी ने भाजपा को वोट दिया.