Wednesday, March 26, 2025
HomeNational NewsRahul Gandhi On RSS: आरएसएस एजुकेशन सिस्टम को खत्म करने में लगा...

Rahul Gandhi On RSS: आरएसएस एजुकेशन सिस्टम को खत्म करने में लगा है, देश बर्बाद हो जाएगा, RSS पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि संगठन देश की शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में जुटा है, जिससे देश बर्बाद हो जाएगा और रोजगार भी नहीं मिलेगा।

Rahul Gandhi On BJP-RSS: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा हुआ है. उन्होंने यहां जंतर-मंतर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के विभिन्न घटक दलों की छात्र इकाइयों के संयुक्त प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि RSS और भारतीय जनता पार्टी को मिलकर रोकना एवं पराजित करना है. विपक्षी पार्टियों की छात्र इकाइयों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के मसौदा नियमों और पेपर लीक के मुद्दों को लेकर ‘संसद मार्च’ का आह्वान किया था.

‘देश की शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा है RSS’

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘एक संगठन हिंदुस्तान का भविष्य और शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने में लगा है. उस संगठन का नाम RSS है। यदि शिक्षा व्यवस्था उनके हाथ में चली जाएगी, जो धीरे-धीरे जा रही है, तो देश बर्बाद हो जाएगा और इस देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा. आज छात्रों को यह बताने की जरूरत है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति RSS द्वारा नामित हैं और आने वाले समय में राज्यों के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी RSS द्वारा नामित होंगे. यह देश के लिए खतरनाक हैं. इसे हमें रोकना है.”

देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, ”देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के बारे में लोकसभा में बात की. मैं यह बोलना चाहता था कि कुंभ के बारे में बात करना अच्छी बात है, लेकिन भविष्य के बारे में बात करनी चाहिए, बेरोजगारी को लेकर बात करनी चाहिए.’’

”प्रधानमंत्री बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा व्यवस्था के बारे में बात नहीं करते”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, ”प्रधानमंत्री बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा व्यवस्था के बारे में बात नहीं करते क्योंकि प्रधानमंत्री का मॉडल, भाजपा और RSS का मॉडल है जिसके तहत अडानी, अंबानी को सारा धन देना और RSS को सारी संस्थाओं का नियंत्रण देना है.”

”हम मिलकर कदम बढ़ाएंगे और RSS-भाजपा को हराएंगे”

उन्होंने छात्र संगठनों से कहा, ‘‘हमारी विचारधारा और नीतियों पर थोड़ा फर्क हो सकता है, लेकिन हम हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली को लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे. हम मिलकर कदम बढ़ाएंगे और RSS-भाजपा को हराएंगे।’’

इस खबर को भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बोले सीएम फडणवीस, ‘ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं करेंगे, माफी मांगे कुणाल कामरा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments