Sunday, December 28, 2025
HomePush Notification'कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, भारत की आत्मा की आवाज है', राहुल गांधी...

‘कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, भारत की आत्मा की आवाज है’, राहुल गांधी बोले-‘नफरत, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई और मजबूती से लड़ेंगे

कांग्रेस ने रविवार को अपना 140वां स्थापना दिवस मनाया। इंदिरा भवन में हुए कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है, जो कमजोर और वंचित वर्ग के साथ खड़ी रही है। उन्होंने नफरत, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ सत्य व संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया।

Congress 140th Foundation Day: कांग्रेस ने रविवार को 140वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है, जो हर कमजोर, वंचित और मेहनतकश के साथ खड़ी रही है. राहुल यहां पार्टी के मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित 140वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और दिग्विजय सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा-‘संकल्प है कि नफरत, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ सत्य, साहस और संविधान की रक्षा की लड़ाई और अधिक मज़बूती से लड़ेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हर कांग्रेसजन को हार्दिक शुभकामनाएं. हम उस ऐतिहासिक विरासत और उन महान बलिदानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलाई, संविधान की नींव रखी और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समानता के मूल्यों को मजबूत किया.’

‘हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन हम समझौता नहीं करेंगे’

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस के महान नेताओं के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन पाया. उन्होंने कहा, आज स्थापना दिवस पर मैं उन लोगों से एक बात स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं, जो कहते हैं कि ‘कांग्रेस का अंत हो गया है’. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमारी शक्ति भले ही कम हो गई हो, लेकिन हमारा हौसला अब भी बुलंद है. हमने किसी से समझौता नहीं किया, न संविधान से, न धर्मनिरपेक्षता से और न ही गरीबों के अधिकारों से. हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन हम समझौता नहीं करेंगे.’

‘कांग्रेस ने कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत नहीं फैलाई’

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे और जोर देकर कहा कि पार्टी ने कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत नहीं फैलाई. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस एकजुट करती है, (जबकि) भारतीय जनता पार्टी (BJP) बांटती है. कांग्रेस ने धर्म को केवल आस्था तक ही सीमित रखा, लेकिन कुछ लोगों ने धर्म को राजनीति में घसीट लिया. आज भाजपा सत्ता में है, लेकिन उसके पास सच्चाई नहीं है. इसलिए कभी आंकड़े छिपाए जाते हैं, कभी जनगणना रोक दी जाती है, कभी संविधान बदलने की बातें होती हैं. जो लोग आज इतिहास पर भाषण दे रहे हैं, उनके पूर्वज इतिहास से भाग रहे थे. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘कांग्रेस एक विचारधारा है और विचारधाराएं कभी नहीं मरतीं.’

ये भी पढ़ें: Osman Hadi के हत्यारे मेघालय के रास्ते भारत में हुए दाखिल, बांग्लादेश पुलिस का बड़ा दावा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular