Congress 140th Foundation Day: कांग्रेस ने रविवार को 140वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है, जो हर कमजोर, वंचित और मेहनतकश के साथ खड़ी रही है. राहुल यहां पार्टी के मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित 140वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और दिग्विजय सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा-‘संकल्प है कि नफरत, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ सत्य, साहस और संविधान की रक्षा की लड़ाई और अधिक मज़बूती से लड़ेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हर कांग्रेसजन को हार्दिक शुभकामनाएं. हम उस ऐतिहासिक विरासत और उन महान बलिदानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलाई, संविधान की नींव रखी और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समानता के मूल्यों को मजबूत किया.’
आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हर कांग्रेसजन को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2025
हम उस ऐतिहासिक विरासत और उन महान बलिदानियों को नमन करते हैं जिन्होंने भारत को आज़ादी दिलाई, संविधान की नींव रखी और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समानता के मूल्यों को मजबूत किया।… pic.twitter.com/fbHJZjdxmj
‘हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन हम समझौता नहीं करेंगे’
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस के महान नेताओं के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन पाया. उन्होंने कहा, आज स्थापना दिवस पर मैं उन लोगों से एक बात स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं, जो कहते हैं कि ‘कांग्रेस का अंत हो गया है’. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमारी शक्ति भले ही कम हो गई हो, लेकिन हमारा हौसला अब भी बुलंद है. हमने किसी से समझौता नहीं किया, न संविधान से, न धर्मनिरपेक्षता से और न ही गरीबों के अधिकारों से. हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन हम समझौता नहीं करेंगे.’
आज स्थापना दिवस पर एक बात साफ कहना चाहता हूँ, जो कहते है—
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 28, 2025
“कांग्रेस खत्म हो गई है।”
मैं उन्हें बताना चाहता हूँ —
हमारे पास सत्ता कम हो सकती है,
लेकिन हमारी रीढ़ अभी भी सीधी है।
हमने समझौता नहीं किया—
• न संविधान से
• न धर्मनिरपेक्षता से
• न गरीब के हक से
हम सत्ता में… pic.twitter.com/Lg32mmoggs
‘कांग्रेस ने कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत नहीं फैलाई’
खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे और जोर देकर कहा कि पार्टी ने कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत नहीं फैलाई. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस एकजुट करती है, (जबकि) भारतीय जनता पार्टी (BJP) बांटती है. कांग्रेस ने धर्म को केवल आस्था तक ही सीमित रखा, लेकिन कुछ लोगों ने धर्म को राजनीति में घसीट लिया. आज भाजपा सत्ता में है, लेकिन उसके पास सच्चाई नहीं है. इसलिए कभी आंकड़े छिपाए जाते हैं, कभी जनगणना रोक दी जाती है, कभी संविधान बदलने की बातें होती हैं. जो लोग आज इतिहास पर भाषण दे रहे हैं, उनके पूर्वज इतिहास से भाग रहे थे. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘कांग्रेस एक विचारधारा है और विचारधाराएं कभी नहीं मरतीं.’
ये भी पढ़ें: Osman Hadi के हत्यारे मेघालय के रास्ते भारत में हुए दाखिल, बांग्लादेश पुलिस का बड़ा दावा




