Sunday, November 9, 2025
HomeMP- CGRahul Gandhi News: 'हरियाणा की तरह MP, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी...

Rahul Gandhi News: ‘हरियाणा की तरह MP, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुई ‘वोट चोरी’, राहुल गांधी पचमढ़ी में बोले-‘SIR इसी को छिपाने का तरीका’

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ‘वोट चोरी’ को छिपाने और उसे संस्थागत रूप देने का तरीका है।

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ‘वोट चोरी’ पर पर्दा डालने और इसे संस्थागत बनाने का प्रयास है. राहुल गांधी मध्य प्रदेश जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए शनिवार को नर्मदापुरम के पचमढ़ी पहुंचे.

कांग्रेस सांसद ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया, ‘वोट चोरी एक मुद्दा है और SIR इस पर पर्दा डालने और इसे संस्थागत रूप देने के लिए है. निर्वाचन आयोग ने 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 4 नवंबर को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू किया था.

‘मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी ‘वोट चोरी’ हुई’

राहुल गांधी ने कहा कि उनका मानना है कि हरियाणा की तरह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी ‘वोट चोरी’ हुई. उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले, मैंने हरियाणा में वोट चोरी पर एक प्रस्तुति दी थी और मैंने स्पष्ट रूप से देखा कि वोट चोरी हो रही है. 25 लाख वोट चोरी हुए, हर 8 में से 1 वोट चोरी हो गया. इसे देखने के बाद, आंकड़ों को देखने के बाद, मेरा मानना है कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही हुआ यह भाजपा और निर्वाचन आयोग की प्रणाली है.’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उनके पास और भी सबूत हैं, जिन्हें वह धीरे-धीरे सामने लाएंगे.उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा मुद्दा वोट चोरी का है. SIR अब यह इस पर पर्दा डालने और व्यवस्था को संस्थागत बनाने का प्रयास है.’

आगे भी इस तरह के खुलास करते रहेंगे: राहुल गांधी

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भविष्य में इस तरह के और खुलासे करेंगे, राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे पास बहुत सारी अलग-अलग सूचनाएं, बहुत विस्तृत जानकारी है और हम इसे जारी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, आंबेडकर के संविधान पर हमला किया जा रहा है. मोदी जी (प्रधानमंत्री), अमित शाह जी (केंद्रीय गृह मंत्री) और ज्ञानेश जी (मुख्य निर्वाचन आयुक्त) मिलजुल कर ऐसा कर रहे हैं. इस वजह से देश को बहुत नुकसान हो रहा है. भारत माता का नुकसान हो रहा है.’

ये भी पढ़ें: Typhoon Fung Wong: फिलीपींस पर कालमेगी के बाद कहर बरपाने को तैयार फंग-वोंग तूफान, 185 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं, बिजली आपूर्ति ठप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular