Sunday, April 13, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना पर उठाए सवाल, पीएम...

Rahul Gandhi ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना पर उठाए सवाल, पीएम मोदी से पूछा-‘क्या यह एक और जुमला है?

Rahul Gandhi On PM Modi: राहुल गांधी ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELIS) को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या यह एक और जुमला है? उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद घोषित इस योजना पर अब तक न तो कोई स्पष्ट परिभाषा आई है और न ही अमल हुआ है।

Rahul Slams PM Modi over ELIS: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELIS) योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या यह एक और जुमला है? उन्होंने यह दावा भी किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने का वादा करते हुए बहुत धूमधाम से रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की घोषणा की थी. उनके आरोपों पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

राहुल गांधी ने कही ये बात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”2024 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे युवाओं को रोजगार प्रदान करने का वादा करते हुए, बहुत धूमधाम से ‘रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन’ योजना की घोषणा की थी. इस योजना की घोषणा किए लगभग एक साल हो गया, लेकिन सरकार ने इसे परिभाषित भी नहीं किया है और इसके लिए आवंटित 10,000 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं.”उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी बेरोजगारी को लेकर कितने गंभीर हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि केवल बड़े कॉरपोरेट समूहों पर ध्यान केंद्रित करके, निष्पक्ष व्यवसायों पर सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को बढ़ावा देकर, उत्पादन पर ‘असेंबलिंग’ को प्राथमिकता देकर और भारत के स्वदेशी कौशल की उपेक्षा करके नौकरियां पैदा नहीं की जा सकतीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि MSME में बड़े पैमाने पर निवेश, निष्पक्ष बाजार, स्थानीय उत्पादन नेटवर्क के लिए सहयोग और सही कौशल से लैस युवाओं के माध्यम से ही करोड़ों नौकरियों का सृजन हो सकता है.

राहुल गांधी ने ELIS योजना पर उठाए सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ”प्रधानमंत्री इन विचारों से सहमत नहीं होंगे, लेकिन मुझे उनसे सीधे पूछना होगा. प्रधानमंत्री जी, आपने बड़े दिखावे के साथ ईएलआई की घोषणा की – लेकिन 10,000 करोड़ रुपये की यह योजना कहां गायब हो गई? क्या आपने हमारे बेरोजगार युवाओं को अपने वादों के साथ छोड़ दिया है?’’

पीएम मोदी से पूछा सवाल

उन्होंने सवाल किया, ”आप हर दिन नए नारे बनाते हैं. हमारे युवा अभी भी वास्तविक अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. भारत में जिन करोड़ों नौकरियों की सख्त जरूरत है, उनके सृजन के लिए आपकी ठोस योजना क्या है, या यह सिर्फ एक और जुमला है?”

राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि मोदी अपना ध्यान अपने अरबपति दोस्तों को समृद्ध बनाने से हटाकर यह सुनिश्चित करने पर कब लगाएंगे कि हाशिए पर रहने वाले समुदायों के युवाओं को रोजगार तक समान पहुंच मिले?

इसे भी पढ़ें: ‘शादी नहीं होने पर भी साथ रह सकते हैं एडल्ट कपल’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी, जानें पूरा मामला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments