नई दिल्ली, लोकसभा की आवास समिति ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके रहने के लिए 5-सुनहरी बाग रोड बंगले का प्रस्ताव दिया है.आवास समिति से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है.राहुल गांधी से जुड़े सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है.सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की सहमति मिलने पर यह उनका नया आशियाना होगा.
प्रियंका गांधी ने लिया जायजा
कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी शुक्रवार को ‘5 सुनहरी बाग’ पहुंची थीं.यह ‘टाइप 8’ श्रेणी का बंगला है जो आमतौर पर कैबिनेट मंत्रियों को आवंटित किया जाता है.
राहुल गांधी कई वर्षों तक 12 तुगलग लेन में रहे
राहुल गांधी कई वर्षों तक 12 तुगलग लेन में रहे, लेकिन पिछले साल मानहानि के मामले में गुजरात की एक निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जब उनकी सदस्यता चली गई तो उन्होंने इस आवास को खाली कर दिया था. इसके बाद से वह अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर रह रहे हैं.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस बार रायबरेली से निर्वाचित हुए हैं और नेता प्रतिपक्ष का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं.