Wednesday, July 16, 2025
Homeताजा खबरRahul Gandhi New Residence : राहुल गांधी का अब ये होगा नया...

Rahul Gandhi New Residence : राहुल गांधी का अब ये होगा नया पता,प्रियंका गांधी ने किया भाई के नये घर का मुआयना,Video

नई दिल्ली, लोकसभा की आवास समिति ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके रहने के लिए 5-सुनहरी बाग रोड बंगले का प्रस्ताव दिया है.आवास समिति से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है.राहुल गांधी से जुड़े सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है.सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की सहमति मिलने पर यह उनका नया आशियाना होगा.

प्रियंका गांधी ने लिया जायजा

कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी शुक्रवार को ‘5 सुनहरी बाग’ पहुंची थीं.यह ‘टाइप 8’ श्रेणी का बंगला है जो आमतौर पर कैबिनेट मंत्रियों को आवंटित किया जाता है.

राहुल गांधी कई वर्षों तक 12 तुगलग लेन में रहे

राहुल गांधी कई वर्षों तक 12 तुगलग लेन में रहे, लेकिन पिछले साल मानहानि के मामले में गुजरात की एक निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जब उनकी सदस्यता चली गई तो उन्होंने इस आवास को खाली कर दिया था. इसके बाद से वह अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर रह रहे हैं.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस बार रायबरेली से निर्वाचित हुए हैं और नेता प्रतिपक्ष का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular