Friday, December 19, 2025
HomePush Notificationराहुल गांधी की पूर्व जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात, भारत-जर्मनी संबंधों...

राहुल गांधी की पूर्व जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात, भारत-जर्मनी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी के दौरे के दौरान पूर्व चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने वैश्विक मुद्दों, व्यापार और बदलते अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में भारत-जर्मनी संबंधों को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की। कांग्रेस ने बताया कि यह बातचीत दोपहर के भोजन के दौरान हुई।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात कर भारत और जर्मनी के संबंधों को मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की है। राहुल गांधी ने जर्मनी के पर्यावरण मंत्री कार्स्टन श्नाइडर तथा कुछ स्थानीय विचारक संस्थाओं (थिंक टैंक) के लोगों से भी मुलाकात की।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं। कांग्रेस ने उनकी मुलाकातों की तस्वीरें जारी की हैं।

मुख्य विपक्षी दल ने जर्मनी के पूर्व चांसलर से राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ दोपहर के भोजन पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने वैश्विक मामलों, व्यापार और बदलती दुनिया में भारत-जर्मनी संबंधों को मजबूत करने के बारे में विस्तार से बातचीत की। कांग्रेस ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की श्नाइडर के साथ मुलाकात में जलवायु परिवर्तन की साझा चुनौती और भविष्य के लिए टिकाऊ, जन-केंद्रित समाधान पर चर्चा की गई।

जर्मनी में राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य और कार्यक्रम

जर्मनी में राहुल गांधी की यह यात्रा सिर्फ औपचारिक दौरा नहीं है, बल्कि इसका मकसद जर्मन राजनीतिक नेतृत्व, प्रवासी भारतीय समुदाय और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से संवाद स्थापित करना है। उनका यह दौरा 15 दिसंबर से शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें उन्हें जर्मन मंत्रियों से बैठकें करनी हैं और 17 दिसंबर को बर्लिन में IOC यूरोप के सभी अध्यक्षों के साथ एक बड़ा कार्यक्रम संबोधित करना है।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूके के महासचिव विक्रम दुहान ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी भारत की वैश्विक भूमिका तथा भारतीय प्रवासियों से जुड़ी चिंताओं और अवसरों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। वहीं आईओसी ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष औसाफ खान ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य कांग्रेस के विचारों को दुनिया भर के भारतीयों तक पहुंचाना है, जिससे संगठन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ किया जा सके।

राहुल गांधी ने वहां के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भारत-जर्मनी के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों की समस्याओं को सामने रखने का बीड़ा उठाया है। उनका उद्देश्य यह भी है कि जर्मनी में बसे भारतीय समुदाय भारत के लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और बहुलवादी राजनीतिक संस्कृति को समझें और साझा करें।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular