Rahul Gandhi in Fatehpur: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ द्वारा मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार को कानपुर से फतेहपुर में उसके पैतृक आवास पर पहुंचे. हरिओम की रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बाद में मारपीट और उसके शव के वीडियो ऑनलाइन सामने आए, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया.
#WATCH | फतेहपुर, उत्तर प्रदेश | कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी 2 अक्टूबर को रायबरेली में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने फतेहपुर पहुंचे। pic.twitter.com/9OhT1CM8FW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2025

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी चकेरी एयरपोर्ट से रवाना हुए, जहां उनका विशेष विमान दिल्ली से पहुंचा. एक अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी सड़क मार्ग से लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा करके फतेहपुर पहुंचे, जहां वाल्मीकि का परिवार रहता है. राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.

‘अपराध इस परिवार ने नहीं किया, अपराध इनके खिलाफ किया गया’
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात पर राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले दलित अफसर ने आत्महत्या की थी. मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं. अपराध इस परिवार ने नहीं किया, अपराध इनके खिलाफ किया गया है और लग ऐसा रहा है कि यह लोग अपराधी हैं. इन्हें घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है. ये लोग केवल न्याय मांग रहे हैं. हमारे बेटे, हमारे भाई को मारा गया है. उसकी हत्या की गई है. हम केवल न्याय मांग रहे हैं.
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 2 अक्टूबर को रायबरेली में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात पर कहा, "कुछ दिन पहले दलित अफसर ने आत्महत्या की थी। मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। अपराध इस… pic.twitter.com/z36rFgif3E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2025
अपराधी हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पूरे देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार, हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए. जो अपराधी हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कीजिए और उनकी रक्षा करने का प्रयास मत कीजिए.(पीड़ित परिवार) मुझ से मिलें, मुझ से ना मिलें यह जरूरी नहीं है बल्कि जरूरी बात यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं. इन्होंने कोई गलती नहीं की है. अपराधी दूसरे लोग हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की, इनका दर्द और दुख सुना और कांग्रेस पार्टी और मेरा प्रयास है कि हम जो मदद कर सकते हैं हम करेंगे.”
ये भी पढ़ें: Donald Trump Warn Hamas: ‘हथियार छोड़ने होंगे, खून खराबा जारी रहा तो मजबूरन…’ डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी