Saturday, January 10, 2026
HomeNational NewsRahul Gandhi ने BJP को बताया 'भ्रष्ट जनता पार्टी', बोले-'डबल इंजन सरकार...

Rahul Gandhi ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’, बोले-‘डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ बताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकारें विकास नहीं बल्कि तबाही की रफ्तार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार ने जनता का जीवन प्रभावित किया है. राहुल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, उन्नाव दुष्कर्म और इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का हवाला देते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया.

Rahul Gandhi on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा को ‘भ्रष्ट जनता पार्टी. करार दिया और दावा किया कि विभिन्न राज्यों में उसकी डबल इंजन वाली सरकारों ने भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार के जहर से लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है. उन्होंने BJP को निशाना बनाते हुए उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड, उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म कांड, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों जैसी घटनाओं का जिक्र किया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक पोस्ट में कहा, ‘देश भर में ‘भ्रष्ट’ जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी है. भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है.’

विकास के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि इनके तंत्र में गरीब, असहाय, मज़दूर और मध्यमवर्ग की ज़िंदगी सिर्फ़ आंकड़ा है और ‘विकास’ के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया लेकिन सवाल आज भी वही है: सत्ता का संरक्षण भाजपा के किस VIP को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?’

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी. उन्होंने दावा किया कि इंदौर में ज़हरीला पानी पीने से मौतें हों या गुजरात-हरियाणा-दिल्ली तक दूषित आपूर्ति की शिकायतें – हर तरफ़ बीमारियों का डर है.

अरावली को लेकर भी राहुल गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ राजस्थान की अरावली हो या प्राकृतिक संसाधन – जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को कुचल दिया गया. पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं और जनता को बदले में मिल रहा है धूल, प्रदूषण और आपदा.’ उन्होंने कहा कि खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें – यह ‘लापरवाही’ नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है.

‘मोदी का ‘डबल इंजन’ सिर्फ़ अरबपतियों के लिए चल रहा’

गांधी ने कहा, ‘पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और भाजपा सरकार हर बार वही करती है: फोटो खिंचवाना, ट्वीट और मुआवज़े की औपचारिकता. उन्होंने कहा कि मोदी का ‘डबल इंजन’ चल रहा है – लेकिन सिर्फ़ अरबपतियों के लिए. आम भारतीय के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है – जो हर दिन किसी न किसी की ज़िंदगी कुचल रहा है.

ये भी पढ़ें: Land for Job Scam Case: ‘रेल मंत्रालय को अपनी निजी जागीर के तौर पर इस्तेमाल किया’, कोर्ट ने लालू यादव परिवार समेत 41 लोगों पर तय किए आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular