Rahul Gandhi Bail : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को अपने खिलाफ मानहानि के एक मामले में यहां एक विशेष एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) अदालत में पेश हुए और उन्हें जमानत मिल गई। गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने यह जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि यह मामला ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित है।
BIG BREAKING NEWS 🚨 After skipping 5 summons, Rahul Gandhi appears in Lucknow Court.
— Abhishek Kumar (@Abhishe40157499) July 15, 2025
He surrendered to seek bail after being absent from the last five hearings.
The complainant’s counsel opposed the bail & argued that his remarks hurt the Army’s dignity and morale. pic.twitter.com/7zK9VzCnPw
राहुल गांधी को मिली जमानत
वकील ने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश आलोक वर्मा ने उन्हें हिरासत में लिया और उनकी जमानत याचिका स्वीकार करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया। अदालत के निर्देशानुसार जमानत बांड और जमानत राशि जमा करने के बाद उन्हें जाने दिया गया। अग्रवाल ने कहा कि अदालत अब अगली सुनवाई में मामले में आगे की कार्यवाही करेगी। विशेष अदालत ने इस मानहानि मामले में उन्हें आरोपी के रूप में तलब किया था। इसके पहले गांधी अपराह्न करीब एक बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे और फिर वहां से पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ विशेष सांसद/विधायक अदालत के लिए रवाना हुए।
राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, उनका (गांधी) अदालती सुनवाई में शामिल होने का कार्यक्रम है और वह बाद में दिल्ली लौटेंगे। अगले कुछ दिनों में उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने के लिए फिर से उत्तर प्रदेश आने की संभावना है। इस दौरान संबंधित मार्ग और अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अदालत ने सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव की शिकायत पर गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान की थी सैनिकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 16 दिसंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों और जनता को संबोधित करते हुए गांधी ने नौ दिसंबर (2022) को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का ज़िक्र किया तथा कहा कि लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की कथित पिटाई के बारे में गांधी के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।