Rahul Gandhi Press Conference : नई दिल्ली। बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर कल मतदान होना है, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ चलाया जा रहा है और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है।
LIVE: #VoteChori Press Conference – The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से हटाया गया : राहुल गांधी
नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बिहार के 5 मतदाताओं को मंच पर बुलाया, जिन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। राहुल ने कहा, हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से हटाया गया था, वही साजिश अब बिहार में दोहराई जा रही है। चुनाव से ठीक पहले लिस्ट दी जाती है ताकि लोकतंत्र को मारा जा सके।
राहुल ने अपने प्रेजेंटेशन में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां 25 लाख वोटों की चोरी हुई थी। उन्होंने दिखाया कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा चुनाव के दौरान 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी दिखाया और कहा, “इलेक्शन के दो दिन बाद सीएम ने ‘व्यवस्था’ की बात की थी। अब सवाल है, ये व्यवस्था क्या है?”
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "…We have crystal clear proof that 25 lakh voters (in Haryana) are fake, that they either don't exist or they are duplicate or are designed in a way for anybody to vote…1 in 8 voters in Haryana are fake, that's 12.5%…" pic.twitter.com/Tlo5wsTZyY
— ANI (@ANI) November 5, 2025
सत्ता पक्ष ने राहुल के दावों को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया
राहुल गांधी के इस आरोप ने बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। कांग्रेस इसे लोकतंत्र बचाने की जंग बता रही है, जबकि सत्ता पक्ष ने राहुल के दावों को “झूठा और भ्रामक” करार दिया है। राहुल ने ब्राजीलियन लड़की की फोटो भी दिखाई। कहा ये हरियाणा की वोटर सूची में है। इसने कभी स्वीटी, कभी सीमा तो कभी सरस्वती के नाम पर वोट डाले है।




