Friday, September 5, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi : रायबरेली के लिए राहुल गांधी ने कर डाली ये...

Rahul Gandhi : रायबरेली के लिए राहुल गांधी ने कर डाली ये बड़ी मांग, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रायबरेली जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन पहले से रायबरेली से होकर गुजरती है और स्थानीय लोग लंबे समय से इसके ठहराव की मांग कर रहे हैं ताकि दिल्ली की यात्रा सुगम हो सके।

Rahul Gandhi : रायबरेली। कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित मांग का हवाला देते हुए रायबरेली जंक्शन पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।

राहुल गांधी ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

राहुल गांधी ने अपने पत्र में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित किया है कि यह ट्रेन पहले से ही रायबरेली से होकर गुजरती है, और उनके संसदीय क्षेत्र के लोग इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं ताकि राष्ट्रीय राजधानी के लिए उनकी यात्रा आसान हो सके। उन्होंने रेल मंत्री से रायबरेली जंक्शन पर ट्रेन संख्या 20503/20504 और ट्रेन संख्या 20505/20506 के ठहराव की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया है।

तीन सितंबर को लिखे पत्र में गांधी ने लिखा है, मेरे संसदीय क्षेत्र के लोग बार बार इस ट्रेन के ठहराव की मांग करते रहे हैं खासकर नई दिल्ली की यात्रा को सुगम बनाने के लिए। सांसद ने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है और इसे पूरा करने से उनके क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। गांधी के करीबी सहयोगी और अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से बातचीत में पुष्टि की कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर रेल मंत्री को पत्र लिखा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular