Rahul Gandhi on Air Pollution: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों के वायु प्रदूषण की चपेट में आने का विषय शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि यह विषय कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठक में उठा था और सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "सरकार ने पहले दिन से ही अपनी बात साफ़ कर दी थी कि सभी ज़रूरी मामलों पर, सरकार चर्चा करने और राहुल गांधी जी की अगुवाई वाली मुख्य विपक्षी पार्टी सहित सभी सदस्यों के सुझावों को साथ लेकर समाधान निकालने के लिए तैयार… https://t.co/LCsfqPWSkN pic.twitter.com/HDoD01utsj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
यह ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी सहमत होंगे: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. उन्होंने कहा, ‘हमारे ज्यादातर बड़े शहरों पर जहरीली हवा की चादर पसरी हुई है, बच्चों को सांस लेने की दिक्कत होती है. लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी सहमत होंगे.’
‘ऐसी चर्चा न हो जिसमें हम आपको गाली दें और आप हमें गाली दें’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘आजकल ऐसे ज़्यादा मुद्दे नहीं हैं जिन पर सरकार और पूरा विपक्ष सहमत हो सके. मुझे लगता है कि सरकार को पार्लियामेंट में इस पर चर्चा करनी चाहिए. हमें कोशिश करनी चाहिए कि यह ऐसी चर्चा न हो जिसमें हम आपको गाली दें और आप हमें गाली दें. मुझे लगता है कि हमें इसे ऐसी चर्चा बनाना चाहिए जिसमें हम हिस्सा लें, हम देश को दिखाएं कि इस बुनियादी मुद्दे पर सहमति है और इस मुद्दे को हल करने के लिए सबसे अच्छे दिमाग लगाए जाएंगे.’
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह ज़रूरी है कि सरकार हमारे शहरों में वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक प्लान बनाए। हम ऐसा प्लान बनाने में सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। आजकल ऐसे ज़्यादा मुद्दे नहीं हैं जिन पर सरकार… https://t.co/LCsfqPWSkN pic.twitter.com/g2DW5VZnyb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
‘पीएम को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए योजना पेश करनी चाहिए’
कांग्रेस नेता ने कहा-‘मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा अगर हम इस पर विस्तार से चर्चा करें और जिसमें समस्या पर अंकुश लगाने के लिए समाधान को लेकर बात हो. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक योजना पेश करनी चाहिए.




