Friday, December 12, 2025
HomeParliament SessionRahul Gandhi on Air Pollution: 'ऐसे ज़्यादा मुद्दे नहीं हैं जिन पर...

Rahul Gandhi on Air Pollution: ‘ऐसे ज़्यादा मुद्दे नहीं हैं जिन पर सरकार और पूरा विपक्ष सहमत हो’, राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाई वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग

Rahul Gandhi on Air Pollution: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली सहित कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा और समाधान के लिए ठोस योजना पेश करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जहरीली हवा से बच्चों व लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं और यह ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी दल सहमत हैं।

Rahul Gandhi on Air Pollution: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों के वायु प्रदूषण की चपेट में आने का विषय शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि यह विषय कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठक में उठा था और सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है.

यह ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी सहमत होंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. उन्होंने कहा, ‘हमारे ज्यादातर बड़े शहरों पर जहरीली हवा की चादर पसरी हुई है, बच्चों को सांस लेने की दिक्कत होती है. लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी सहमत होंगे.’

‘ऐसी चर्चा न हो जिसमें हम आपको गाली दें और आप हमें गाली दें’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘आजकल ऐसे ज़्यादा मुद्दे नहीं हैं जिन पर सरकार और पूरा विपक्ष सहमत हो सके. मुझे लगता है कि सरकार को पार्लियामेंट में इस पर चर्चा करनी चाहिए. हमें कोशिश करनी चाहिए कि यह ऐसी चर्चा न हो जिसमें हम आपको गाली दें और आप हमें गाली दें. मुझे लगता है कि हमें इसे ऐसी चर्चा बनाना चाहिए जिसमें हम हिस्सा लें, हम देश को दिखाएं कि इस बुनियादी मुद्दे पर सहमति है और इस मुद्दे को हल करने के लिए सबसे अच्छे दिमाग लगाए जाएंगे.’

‘पीएम को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए योजना पेश करनी चाहिए’

कांग्रेस नेता ने कहा-‘मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा अगर हम इस पर विस्तार से चर्चा करें और जिसमें समस्या पर अंकुश लगाने के लिए समाधान को लेकर बात हो. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक योजना पेश करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Hanumangarh में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध, चौथे दिन भी टिब्बी में इंटरनेट बंद, डीएम-एसपी को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular