Saturday, March 29, 2025
HomeParliament SessionParliament Session: 'जब भी मैं खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं...

Parliament Session: ‘जब भी मैं खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता, पता नहीं किस प्रकार से चल रहा सदन’, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरोप

Rahul Gandhi On OM Birla: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि जब भी वह सदन में बोलने के लिए खड़े होते हैं, तो उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता।

Rahul Gandhi On OM Birla: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनके आचरण को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बुधवार को कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शून्यकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करें और उनसे ऐसी अपेक्षा भी की जाती है. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के सांसदों ने बिरला से मुलाकात की और नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका नहीं देने को लेकर विरोध दर्ज कराया.

मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ”लोकसभा अध्यक्ष ने मेरे बारे में कुछ बोला. जब मैं खड़ा हुआ तो वह उठकर चले गए और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. उन्होंने दावा किया, जब भी मैं सदन में बोलने के लिए खड़ा होता हूं तो बोलने नहीं दिया जाता, जबकि यह परंपरा रही है कि नेता प्रतिपक्ष खड़ा हो तो उसे बोलने दिया जाए. पता नहीं किस प्रकार से सदन से चल रहा है.”

सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने कुछ नहीं किया है. मैं शांति से बैठा था. पिछले 7-8 दिन में मैंने कुछ नहीं बोला. लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों की जगह होती है, लेकिन यहां लोकतंत्र की जगह नहीं है. पता नहीं कि लोकसभा अध्यक्ष की क्या सोच है.”उन्होंने आरोप लगाया कि सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है.

सुषमा स्वराज का जिक्र कर गौरव गोगोई ने कही ये बात

सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कोई सांसद या मंत्री सिर्फ खड़े हो जाते हैं तो उन्हें बोलने की खूली छूट मिल जाती है. जब सुषमा स्वराज जी नेता प्रतिपक्ष थीं तो लोकसभा में उन्हें क्या सम्मान मिलता था, हम सबने देखा है.”

उन्होंने कहा, ”हम लोकसभा अध्यक्ष से मिले और अपनी आपत्ति दर्ज कराई और नेता प्रतिपक्ष की गरिमा की जो अवहेलना हो रही है, उसके बारे में बताया है। उनका कहना था कि लोकसभा अध्यक्ष से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है. हम चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन यह एक साजिश है ताकि सदन में माहौल खराब हो.”

इस खबर को भी पढ़ें: PBKS vs GT: श्रेयस अय्यर क्यों पूरा नहीं कर पाए शतक, शशांक ने किया बड़ा खुलासा, बोले-‘यह कहने के लिए बहुत बड़ा दिल और साहस चाहिए’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments