Friday, September 19, 2025
Homechunavi halchalराहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला: "चुनाव का चौकीदार चोरों को...

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला: “चुनाव का चौकीदार चोरों को बचाता रहा”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' को लेकर तीखा हमला किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि “चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।” राहुल गांधी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि सुबह चार बजे ऑनलाइन आवेदन कर वोट हटाने की कोशिश की गई।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ — ऐसे भी हुई वोट चोरी।”

राहुल गांधी ने पहले कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए यह दावा किया था कि कांग्रेस समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’ और ‘वोट चोरों’ की रक्षा कर रहे हैं।

चुनाव आयोग ने इन आरोपों को बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular