नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं कोई स्पष्ट जवाब देने में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दोनों की सरकारें विफल रही हैं.
भारत को अब विनिर्माण पर जोर देना होगा: राहुल गांधी
राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास किया, लेकिन यह विचार विफल रहा क्योंकि विनिर्माण दर घट गई. राहुल गांधी ने कहा कि भारत को अब विनिर्माण पर जोर देना होगा.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "… हर देश 2 चीज़ों को व्यवस्थित कर सकता है उपभोग और उत्पादन… उपभोग को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका सेवाएँ हैं और उत्पादन को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका विनिर्माण है… एक देश के रूप में हम… pic.twitter.com/hVUCU7iAbJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी ने कही ये बात
उन्होंने यह दावा भी किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ नया नहीं था और यह पिछले कुछ सालों की तरह ही था. राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना. मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जो कहा जा रहा था, उस पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मैंने लगभग वही अभिभाषण पिछले साल और उससे पहले के साल भी सुना था.” उनका कहना था कि विपक्षी इंडिया गठबंधन की सरकार होती तो यह अभिभाषण इस तरह का नहीं होता.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "… मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है। इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है। इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे… मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना… pic.twitter.com/pPFuwevfMN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं द्वारा तय होगा, इसलिए कुछ भी कहा जाए तो उसमें युवाओं पर जोर होना चाहिए था. राहुल गांधी ने कहा, ” हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं, न तो संप्रग सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई स्पष्ट जवाब दे पाई और ना ही राजग सरकार कुछ कर पाई. मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान सदन में उपस्थित थे.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "… मुझे याद है कि चुनाव से पहले आप सभी(भाजपा) '400 पार' कह रहे थे और कह रहे थे कि हम इसे (संविधान) बदल देंगे। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री अंदर आए और उन्हें संविधान के सामने सिर झुकाने पर… pic.twitter.com/GCTR6v1QSt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
मेक इन इंडिया को बताया फेल
राहुल ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ की पहल की. यह अच्छा विचार था, प्रधानमंत्री ने प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा. एक देश के रूप में हम विनिर्माण में विफल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विनिर्माण का काम चीन की कंपनियों को दे दिया गया है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "…तेलंगाना में लगभग 90% आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की है और मुझे यकीन है कि पूरे देश में यही कहानी है… अगर हम इस देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स को देखें, तो उनमें से कोई भी ओबीसी,… pic.twitter.com/TPyekJeo0L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
राहुल गांधी मोबाइल फोन दिखाते हुए कही ये बात
राहुल गांधी ने मोबाइल फोन दिखाते हुए कहा, ”यह मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि ‘असेंबल्ड इन इंडिया’ है. उन्होंने कहा कि देश को विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हर कोई जानता है कि भारत में सामाजिक तनाव बढ़ रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें: Parliament Budget Session: महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा