दिल्ली- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने आज भाषण दिया. अपने भाषण में राहुल गांधी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उद्योगपति अड़ाणी की तुलना मेघनाथ व कुंभकरण से की. राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि रावण को उसके अंहकार ने मारा था इसी तरह एकदिन पीएम मोदी को भी उनका अंहकार ले डूबेगा.
राहुल गांधी फिर फंसे विवादो में
केरल के वायनाड़ से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सांसद के रूप में बहाल होने के बाद संसद में अपना पहला भाषण दिया है. राहुल जब भाषण समाप्त होने के बाद बाहर लौट रहे थे तो एक ऐसा वाक्या हुआ, जिस पर महिला सांसदों ने आपत्ति जताई है. राहुल ने बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस दिया है. इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी फ्लाइंग किस को लेकर कांग्रेस सांसद पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल के व्यवहार को ‘अनुचित’ बताया और लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई. कई महिला सांसदों ने शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पत्र में उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हस्ताक्षर करने वाली सभी महिला बीजेपी सांसद स्पीकर कक्ष में पहुंची थीं. इस वाक्य को लेकर अब राहुल गांधी फिर से विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे है.