Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationR Madhavan ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, कहा-'आपने वो सब किया...

R Madhavan ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, कहा-‘आपने वो सब किया जिसका हम सपना देखते हैं’, एक्ट्रेस ने जवाब में कही ये बात

R Madhavan Appereciates Priyanka Chopra: अभिनेता आर. माधवन ने प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के लिए उनकी जमकर सराहना की है। माधवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आप पर गर्व है प्रियंका, आपने वो सब हासिल किया जिसका हम बस सपना देखते हैं। आपकी जीत हमारी अपनी लगती है.'

R Madhavan Appereciates Priyanka Chopra: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर मूवी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में प्रियंका जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने मूवी में एमआई-6 एजेंट नोएल बिसेट की भूमिका निभाई है. अभिनेता आर. माधवन ने भी प्रियंका चोपड़ा जोनास की हालिया फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’के लिए उनकी सराहना की।

आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी की शेयर

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’का पोस्टर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट लिखा हैं. माधवन ने लिखा- आप पर गर्व है कि आपने नई ऊंचाइयों को छुआ और वो सब किया जिसका हम सपना देखते हैं. फिल्म में आपका काम शानदार है. आपकी जीत खुद की जीत सी लगती है.’

प्रियंका चोपड़ा ने जवाब में कही ये बात

एक्टर आर माधवन की इस स्टोरी को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद दोस्त. मैं आपके प्रोत्साहन भरे शब्दों की सराहना करती हूं. मशहूर फिल्म ‘नोबडी’ के निदेशक इलिया नैशुलर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इस फिल्म में जॉन सीना और इद्रिस एल्बा ने भी अभिनय किया है.

इसे भी पढ़ें: Himachal Cloudburst: हिमाचल में फिर बादल फटने से तबाही, चंबा-मंडी में 5 पुल बहे, अब तक 75 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular