Sunday, September 21, 2025
HomePush Notificationअश्विन ने हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़, बोले- 'पाइक्रॉफ्ट...

अश्विन ने हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़, बोले- ‘पाइक्रॉफ्ट कोई स्कूल टीचर या प्रिंसिपल नहीं हैं जो…’

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के बाद हाथ न मिलाने के विवाद पर पूर्व ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। अश्विन ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का समर्थन करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे के अधिकारी कोई ‘स्कूल टीचर’ नहीं हैं और केवल अनावश्यक विवाद से बचने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे थे।

Ashwin on Handshake Controversy: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने के विवाद के बीच मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का समर्थन करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे का अधिकारी कोई ‘स्कूल शिक्षक’ नहीं है और वह केवल अनावश्यक तमाशे से बचने के लिए अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभा रहे थे.

पिछले रविवार को जब भारतीय खिलाड़ियों ने नीतिगत फ़ैसले के तहत एशिया कप मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, तब पाइक्रॉफ्ट मैच रेफ़री थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया जिसके बाद पाइक्रॉफ्ट को इस विवाद में घसीटा गया था.

PCB ने पाइक्रॉफ्ट को लेकर ICC को किए थे 2 ईमेल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को 2 ईमेल भेजे. उसने पहले पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया और फिर उन्हें अपने मैचों से बाहर करने की मांग की. आईसीसी में हालांकि दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया.

अश्विन ने PCB को जमकर लगाई लताड़

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, ‘एंडी पाइक्रॉफ्ट ने वास्तव में सबको घटिया तमाशा देखने से बचा दिया. भारत ने मैच रेफरी को पहले ही बता दिया था कि यह हमारा फैसला है और हम इसका पालन करेंगे. बस। इतना सारा तमाशा करने के बाद आप (पाकिस्तान) मैच हार गए. तो फिर आप किस बात की शिकायत कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह कोई स्कूल शिक्षक नहीं है. वह कोई प्रिंसिपल नहीं है. वह जाकर सूर्या को यह नहीं कह सकते थे कि आओ हाथ मिलाओ. यह उनका काम नहीं है. आख़िर पाइक्रॉफ्ट की क्या गलती है.’ ICC ने पीसीबी के इस दावे को खारिज कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट ने खेल भावना का उल्लंघन किया है. आईसीसी ने स्पष्ट किया कि वह केवल वही कह रहे थे जो एशियाई क्रिकेट परिषद के आयोजन स्थल प्रबंधक ने कहा था.

पाकिस्तान की माफ़ी मांगने की मांग पर कड़ी आपत्ति जताई

अश्विन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी बस अपने बोर्ड के निर्देशों का पालन कर रहे थे और पाइक्रॉफ्ट को जो सूचना दी गई थी वह अस्पष्ट नहीं थी. उन्होंने पाकिस्तान की माफ़ी मांगने की मांग पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं एंडी पाइक्रॉफ्ट होता, तो आप मुझसे माफ़ी मांगते. मैं किस बात के लिए माफ़ी मांगता.’

ये भी पढ़ें: Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, हैकर्स ने पोस्ट किए पाकिस्तान और तुर्की की झंडे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular