भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं. सिंधु ने वेंकट दत्ता साई के संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी रविवार को उदयपुर में हुई. अब सिंधु की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. तस्वीर में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. इस विवाह समारोह में परिवार और करीबी लोग ही मौजूद रहे. अब मंगलवार को रिसेप्शन होगा.
पीवी सिंधु ने पहनी गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी
बता दें कि सिंधु और वेंकट की शादी 22 दिसंबर को हुई है. शादी समारोह में करीबी रिश्तेदारों और कुछ दिग्गजों को ही आमंत्रित किया था. शादी समारोह को प्राइवेट रखा गया है. सिंधु ने अब तक शादी की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की है. हालांकि विवाह समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिंधु की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. तस्वीर में सिंधु गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सिंधु की शादी की पहली तस्वीर आई सामने
सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. विवाह समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.
कौन हैं पीवी सिंधु के पति ?
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नॉलोजीज के निदेशक हैं. वह फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान भी रखते हैं.