PM Modi Putin Meet: पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने SCO शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र से पहले कुछ समय साथ बिताते नजर आए. इन दौरान तीनों नेता एक दूसरे से बातचीत और हंसी मजाक करते नजर आए. इसके बाद पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन मंच की ओर चले गए.
Prime Minister Narendra Modi hugs Russian President Vladimir Putin as they arrive at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China. pic.twitter.com/kLG9TMLxBU
— ANI (@ANI) September 1, 2025
पीएम मोदी को राष्ट्रपति पुतिन के बीच एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए. इस दौरान दोनों को हल्के फुल्के अंदाज में हंसी मजाक करते भी देखा गया. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह मुलाकात उनकी द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई है, जो पूर्ण सत्र के बाद होगी.
Prime Minister Narendra Modi, Chinese President Xi Jinping, Russian President Vladimir Putin, and other Heads of States/Heads of Governments pose for a group photograph at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/wVjtDU2DCW
पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग SCO मंच पर एक साथ नजर आए. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें तीनों नेता बातचीत करते दिख रहे हैं. ट्रंप टैरिफ की धमकियों और अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच इन तस्वीरों के खास मायने बताए जा रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Chinese President Xi Jinping, Russian President Vladimir Putin, and other Heads of States/Heads of Governments pose for a group photograph at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/UftzXy6g3K
स्वागत भोज पर अपने संबोधन में शी ने कहा कि SCO पर क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा करने तथा बढ़ती अनिश्चितताओं और तेज परिवर्तन की दुनिया में विभिन्न देशों के विकास को बढ़ावा देने की बड़ी जिम्मेदारी है. शी ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी पक्षों के सम्मिलित प्रयासों से शिखर सम्मेलन पूर्णतः सफल होगा तथा एससीओ निश्चित रूप से और भी बड़ी भूमिका निभाएगा, सदस्य देशों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देने में अधिक योगदान देगा, ‘ग्लोबल साउथ’ की ताकत को एकजुट करेगा, मानव सभ्यता की और अधिक प्रगति को बढ़ावा देगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin and Chinese President Xi Jinping had a candid interaction as the world leaders arrived at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China. pic.twitter.com/d3wzxh833d
— ANI (@ANI) September 1, 2025