Monday, September 1, 2025
HomePush NotificationPM Modi Putin Meet: पीएम मोदी को पुतिन ने लगाया गले, कुछ...

PM Modi Putin Meet: पीएम मोदी को पुतिन ने लगाया गले, कुछ ऐसी रही दोनों की मुलाकात, तस्वीरों में देखिए

PM Modi Putin Meet: PM मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग SCO शिखर सम्मेलन से पहले अनौपचारिक बातचीत करते दिखे। मोदी और पुतिन ने एक दूसरे को गले लगकर अभिवादन किया और हल्की-फुल्की हंसी-मजाक के बीच बातचीत करते नजर आए। यह मुलाकात उनकी औपचारिक द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई।

PM Modi Putin Meet: पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने SCO शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र से पहले कुछ समय साथ बिताते नजर आए. इन दौरान तीनों नेता एक दूसरे से बातचीत और हंसी मजाक करते नजर आए. इसके बाद पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन मंच की ओर चले गए.

पीएम मोदी को राष्ट्रपति पुतिन के बीच एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए. इस दौरान दोनों को हल्के फुल्के अंदाज में हंसी मजाक करते भी देखा गया. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह मुलाकात उनकी द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई है, जो पूर्ण सत्र के बाद होगी.

पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग SCO मंच पर एक साथ नजर आए. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें तीनों नेता बातचीत करते दिख रहे हैं. ट्रंप टैरिफ की धमकियों और अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच इन तस्वीरों के खास मायने बताए जा रहे हैं.

स्वागत भोज पर अपने संबोधन में शी ने कहा कि SCO पर क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा करने तथा बढ़ती अनिश्चितताओं और तेज परिवर्तन की दुनिया में विभिन्न देशों के विकास को बढ़ावा देने की बड़ी जिम्मेदारी है. शी ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी पक्षों के सम्मिलित प्रयासों से शिखर सम्मेलन पूर्णतः सफल होगा तथा एससीओ निश्चित रूप से और भी बड़ी भूमिका निभाएगा, सदस्य देशों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देने में अधिक योगदान देगा, ‘ग्लोबल साउथ’ की ताकत को एकजुट करेगा, मानव सभ्यता की और अधिक प्रगति को बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Cut: सितंबर महीने के पहले दिन राहत की बड़ी खबर, गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, जानिए अब कितने में मिलेगा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular