नई दिल्ली, अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- 2: द रूल’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यू/ए प्रमाणपत्र मिल गया है. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. बता दें कि अर्जुन ने 2021 में आई तेलुगु फिल्म पुष्पा: द राइज में पुष्पा राज की भूमिका निभाई थी और अब वह फिल्म के ‘सीक्वल’ के लिए तैयार हैं.‘पुष्पा- 2: द रूल’5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
निर्माता ‘माइथ्री मूवी मेकर्स’ ने गुरुवार की शाम सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में जानकारी दी. पोस्ट में लिखा-‘सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ‘पुष्पा रूल’ को U/A से प्रमाणित किया गया है और यह बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.’
फिल्म से हटवाए गए 2 सीन
सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 2 सीन हटाने के लिए कहा है. एक सीन में कटी हुई टांग उड़ती हुई दिखाई गई है. जबकि दूसरे सीन में एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ पकड़े हुए है. सेंसर बोर्ड ने इन 2 सीन्स को हटाने के लिए कहा है. और फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. वहीं कुछ शब्दों को भी बदलने के लिए कहा है. ‘वेंकटेश्वर’ की जगह ‘गॉड’ और ‘डेंगुड्डी’ शब्द को भी बदलने के लिए कहा है.
श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा- 2: द रूल’ में रश्मिका मंदाना पहली फिल्म की तरह श्रीवल्ली के किरदार में और फहाद फासिल पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह शेखावत के रूप में नजर आएंगे. पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था.