Wednesday, August 20, 2025
HomeNational NewsAmbala Murder Case : धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से उत्तराखंड के...

Ambala Murder Case : धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से उत्तराखंड के युवक की हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी का अनुरोध किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंबाला में टिहरी निवासी साहिल बिष्ट की हत्या के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। सैनी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Ambala Murder Case : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरियाणा के अपने समकक्ष नायब सिंह सैनी से हाल ही में अंबाला में हुई साहिल बिष्ट नाम के एक युवक की हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया। साहिल टिहरी जिले के घनसाली थानाक्षेत्र के तिसरियाड़ा गांव का रहने वाला था। धामी ने फोन पर बात कर सैनी से बिष्ट की हत्या के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके लिए कठोरतम दंड सुनिश्चित किए जाने का भी अनुरोध किया।

सैनी ने धामी को आश्वस्त किया कि पुलिस को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। धामी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ है और परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अंबाला के एक होटल में काम करने वाला साहिल (30) 13 अगस्त की रात को अपनी डयूटी समाप्त कर घर लौट रहा था कि तभी कुछ अज्ञात युवकों ने लूट के इरादे से उसपर चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया।

हमले में साहिल की मौत हो गयी थी। टिहरी से लोकसभा सदस्य माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भी सैनी को इस संबंध में पत्र लिखा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया। शाह ने बिष्ट को अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति बताते हुए सैनी से उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया। घनसाली से विधायक शक्तिलाल शाह ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों को पकड़ने का अनुरोध किया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular