Ambala Murder Case : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरियाणा के अपने समकक्ष नायब सिंह सैनी से हाल ही में अंबाला में हुई साहिल बिष्ट नाम के एक युवक की हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया। साहिल टिहरी जिले के घनसाली थानाक्षेत्र के तिसरियाड़ा गांव का रहने वाला था। धामी ने फोन पर बात कर सैनी से बिष्ट की हत्या के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके लिए कठोरतम दंड सुनिश्चित किए जाने का भी अनुरोध किया।

सैनी ने धामी को आश्वस्त किया कि पुलिस को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। धामी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ है और परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अंबाला के एक होटल में काम करने वाला साहिल (30) 13 अगस्त की रात को अपनी डयूटी समाप्त कर घर लौट रहा था कि तभी कुछ अज्ञात युवकों ने लूट के इरादे से उसपर चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया।
हमले में साहिल की मौत हो गयी थी। टिहरी से लोकसभा सदस्य माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भी सैनी को इस संबंध में पत्र लिखा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया। शाह ने बिष्ट को अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति बताते हुए सैनी से उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया। घनसाली से विधायक शक्तिलाल शाह ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों को पकड़ने का अनुरोध किया।