Saturday, January 17, 2026
HomeCrime NewsB Praak threat case : 'एक हफ्ते में 10 करोड़ दो, वरना...

B Praak threat case : ‘एक हफ्ते में 10 करोड़ दो, वरना मिट्‌टी में मिला देंगे, पंजाबी सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी

पंजाबी गायक दिलनूर ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें एक कॉल के जरिए मशहूर गायक बी. प्राक को धमकी देने और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का संदेश मिला। कॉल करने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और एक सप्ताह में रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

B Praak threat case : चंडीगढ़। पंजाबी गायक दिलनूर ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें एक कॉल मिली थी, जिसमें पॉपुलर सिंगर बी. प्राक को धमकी दी गई और उनसे 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। शिकायत के अनुसार, कॉल करने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है।

बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी

आरजू ने दिलनूर से कहा कि वह बी. प्राक को एक सप्ताह के भीतर 10 करोड़ रुपये देने के लिए कहें और मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। दिलनूर, बी प्राक से जुड़े हैं। उन्हें (दिलनूर) पांच जनवरी को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से दो ‘मिस्ड कॉल’ आए थे। बाद में उन्हें एक ‘वॉयस मैसेज’ प्राप्त हुआ। असत्यापित ऑडियो संदेश में फोन करने वाले को यह कहते हुए सुना गया, “आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं।

10 करोड़ दो, वरना मिट्टी में मिला देंगे

बी. प्राक तक संदेश पहुंचा दो कि हमें 10 करोड़ रुपये चाहिए। तुम्हारे पास एक हफ्ते का समय है। वह किसी भी देश में चला जाए, अगर उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति मिला तो हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे। इसे फर्जी कॉल न समझे। अगर वह सहयोग करता है तो ठीक है, नहीं तो बता देना कि हम उसे मिट्टी में मिला देंगे।”

यह शिकायत मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बी. प्राक पंजाबी और हिंदी संगीत उद्योग के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत संगीत निर्माता के रूप में की थी और बाद में ‘मन भरिया’ गीत से गायक के तौर पर पहचान बनाई।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular