Punjab News : पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पंजाब में कई स्थानों पर हमले करने की पूर्व नियोजित साजिश के तहत पाकिस्तानी एजेंसियों और रिंदा ने यह खेप भारत पहुंचाई थी।
In an intelligence-led operation, the Anti-Gangster Task Force (#AGTF) Punjab successfully foiled a major terror plot orchestrated by Harwinder Rinda, a Babbar Khalsa International (BKI) operative based in #Pakistan and backed by Pakistan’s ISI.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 9, 2025
Acting swiftly on human… pic.twitter.com/hr1xlr7bFO
यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, एक खुफिया अभियान में गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ), पंजाब ने पाकिस्तान में स्थित और पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक ‘ऑपरेटिव’ हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
आतंकवादी सामग्री का एक बड़ा जखीरा बरामद किया
डीजीपी ने कहा कि खुफिया सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से आतंकवादी सामग्री का एक बड़ा जखीरा बरामद किया और इससे पहले कि यह हरविंदर रिंदा के सहयोगियों तक पहुंच पाता इसे अपने कब्जे में ले लिया। इसमें दो एके-47 राइफलें, 16 कारतूस, दो मैगजीन और दो पी-86 (उच्च विस्फोटक) हथगोले शामिल हैं।
उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पंजाब में कई स्थानों पर हमले करने की पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर उर्फ रिंदा की पूर्व नियोजित साजिश के तहत भारत भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस थाने में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीजीपी ने कहा, हथियारों की खेप पहुंचाने में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।