Amritsar Terror Module: पंजाब पुलिस ने 3 फरवरी को एक बंद पुलिस चौकी के पास हुए विस्फोट में कथित रुप से शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को जानकादी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से एक एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं.
आरोपियों ने की भागने की कोशिश
आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर भागने की कोशिश की. इस दौरान, एक आरोपी ने एक पुलिस अधिकारी की पिस्तौल छीनकर गोली चला दी.पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुबई के एक व्यक्ति के संपर्क में थे आरोपी
आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह, बूटा सिंह और करनदीप सिंह के रूप में हुई है. तीनों अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और दुबई के एक व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने इन्हें धन और हथियार उपलब्ध कराए. अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हैपी पासिया और उसके विदेशी साथी यह आतंकी मॉड्यूल संचालित कर रहे थे.