Friday, July 11, 2025
Homeताजा खबरAmritsar Terror Module: अमृतसर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 आतंकियों...

Amritsar Terror Module: अमृतसर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, एके-47, दो पिस्तौल और कारतूस बरामद

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया. ये 3 फरवरी को एक बंद पुलिस चौकी के पास विस्फोट में शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए. गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस अधिकारी की पिस्तौल छीनकर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और दो आरोपी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Amritsar Terror Module: पंजाब पुलिस ने 3 फरवरी को एक बंद पुलिस चौकी के पास हुए विस्फोट में कथित रुप से शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को जानकादी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से एक एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं.

आरोपियों ने की भागने की कोशिश

आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर भागने की कोशिश की. इस दौरान, एक आरोपी ने एक पुलिस अधिकारी की पिस्तौल छीनकर गोली चला दी.पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुबई के एक व्यक्ति के संपर्क में थे आरोपी

आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह, बूटा सिंह और करनदीप सिंह के रूप में हुई है. तीनों अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और दुबई के एक व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने इन्हें धन और हथियार उपलब्ध कराए. अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हैपी पासिया और उसके विदेशी साथी यह आतंकी मॉड्यूल संचालित कर रहे थे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular