Pakistani Spies in Amritsar: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका को लेकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जासूसी के खिलाफ एक अभियान के दौरान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को शनिवार को गिरफ्तार किया.
पाकिस्तान को दे रहे थे खुफिया जानकारी
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कार्रवाई से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया ‘कि एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई 2025 को दो व्यक्तियों – पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए हैं, जो वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है.’
जांच आगे बढ़ने पर हो सकते अहम खुलासे
उन्होंने कहा कि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, आगे और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है. हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने पोप की ड्रेस में शेयर की AI तस्वीर, मचा वबाल, जमकर हो रही आलोचना