Sunday, May 4, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का...

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया

पंजाब किंग्स ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Glenn Maxwell Replacement: पंजाब किंग्स ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है. मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के कारण IPL के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं. इस साल आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह 7 मैच में केवल 48 रन ही बना सके जिसमें से 6 बार वह दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

मैक्सवेल को 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच के दौरान चोट लगी थी जिसमें वह 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में उनकी जगह सूर्यांश शेडगे को एकादश में शामिल किया गया था. यह मैच पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत लिया था.

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया है. मैक्सवेल अंगुली में फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.’

मिच ओवेन का करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 23 वर्षीय ओवेन ने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वे श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी से तीन करोड़ रुपये में जुड़ेंगे. आईपीएल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवेन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल है और 108 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम 10 टी20 विकेट भी हैं.’

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश, चूरू में गिरे ओले, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular