Sunday, January 19, 2025
Homeताजा खबरDrugs Peddling: हेरोइन के साथ पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का...

Drugs Peddling: हेरोइन के साथ पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का बेटा सहित 5 लोग गिरफ्तार,एक महिला भी शामिल

शिमला, पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत 5 लोगों को हिमाचल प्रदेश के शिमला में गिरफ्तार करके उनके पास से 42.89 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने पीटीआई को बताया कि मंगलवार को पुलिस गश्ती दल ने पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल के एक कमरे में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारियां की हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे प्रकाश सिंह (37) के रूप में हुई है और बाकी 4 आरोपी अजय कुमार (27), शुभम कौशल (26) और बलबिंदर (22) हैं, ये पंजाब से हैं और एक अन्य आरोपी अबनी (19) किन्नौर जिले से है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.इससे पहले भी प्रकाश सिंह को पंजाब के गुरदासपुर में हेरोइन रखने और सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments