Sunday, August 31, 2025
HomePush NotificationHeavy Rain Alert: पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में उफान...

Heavy Rain Alert: पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में उफान से आई बाढ़, मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Punjab Rain Alert: पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में उफान से बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी और मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में 2 सितंबर तक हल्की-मध्यम और 3 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है।

Punjab Rain Alert: पंजाब के कई हिस्सों में रविवार को बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और बरसाती नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पंजाब बाढ़ की चपेट में है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

पंजाब में कहां कितनी बारिश ?

रविवार सुबह साढ़े 8.30 बजे तक 24 घंटे के दौरान अमृतसर में 60.9 मिलीमीटर, लुधियाना में 30.4 मिलीमीटर, बठिंडा में 62 मिलीमीटर, फरीदकोट में 48.8 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 9.6 मिलीमीटर, फाजिल्का में 16.5 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 46 मिलीमीटर, मानसा में 17 मिलीमीटर, मोहाली में 2.5 मिलीमीटर और श्री आनंदपुर साहिब में 28 मिलीमीटर बारिश हुई. चंडीगढ़ में भी रविवार को बारिश हुई. हरियाणा में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि 3 सितंबर तक कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है.

कौनसे जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित

पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF), पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है.

बाढ़ के चलते 3 सितंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों के लिए 3 सितंबर, 2025 तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. बैंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें।’’

ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने की छापेमारी, 10 से अधिक लग्जरी कार, 3 सुपर बाइक्स, 1.12 करोड़ के आभूषण किए जब्त

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular