Faridkot Bus Accident:पंजाब के फरीदकोट जिले में मंगलवार सुबह एक निजी बस के नाले में गिरने से कम से कम 5 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रज्ञा जैन ने बताया कि 26 यात्रियों को फरीदकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कोटकपूरा रोड के पास उस वक्त हुआ जब बस अमृतसर जा रही थी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और इसके परिणामस्वरूप बस पुल से नाले में गिर गई. बचाव अभियान जारी है. बस को नाले से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं.
Tragic accident near Faridkot: 5 killed, including a woman, after a bus collided with a truck & fell into a drain. 22 injured, 5 critical. #roadaccident #Bus #Faridkot pic.twitter.com/cPt9lWKQKe
— Akashdeep Singh (@akashgill78) February 18, 2025