Sunday, November 23, 2025
HomePush Notificationपुणे पुलिस ने मप्र में की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने वाली...

पुणे पुलिस ने मप्र में की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हिरासत में लिए गए 36 लोग

पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के उमर्टी गांव में संचालित एक बड़े अंतर-राज्यीय अवैध हथियार निर्माण रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त अभियान में 36 लोगों को हिरासत में लिया गया और भारी संख्या में हथियार जब्त किए गए।

Illegal Weapons Unit Busted in MP: महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के एक गांव से संचालित एक बड़े अंतर-राज्यीय अवैध हथियार निर्माण और तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है, साथ ही भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर से लगभग 500 किलोमीटर दूर स्थित मध्य प्रदेश के उमर्टी गांव में पुलिस ने एक कार्रवाई शुरू की. यहां पिछले 3 हफ्तों के दौरान कई पिस्तौल जब्त की गईं. मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर संचालित संयुक्त अभियान के तहत अवैध रूप से हथियार बनाने वाली 50 भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया.

पुणे पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि, ‘पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश में एक सघन तलाशी अभियान चलाया. शहर के विमानतल और कालेपडल थानों में दर्ज मामलों की जांच के तहत, हमें मध्य प्रदेश स्थित पिस्तौल बनाने वाली इकाइयों के बारे में कई जानकारियां मिली. पुणे और मध्य प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान संचालित किया. कई स्थानों पर छापेमारी की गई और हथियार बनाने वाली इकाइयों को ध्वस्त कर दिया गया.’

36 लोगों को हिरासत में लिया

रंजन कुमार ने आगे कहा कि’ इस संबंध में कुल 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह हथियारों की एक आपूर्ति श्रृंखला है. पुणे में ये हथियार भेजने वालों की तलाश जारी है. इस गिरोह में कई और लोग शामिल हैं और जांच अभी भी जारी है.’पुणे पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोमय मुंडे के नेतृत्व में पुणे के 105 पुलिस कर्मियों की एक टीम ने इस अभियान में हिस्सा लिया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular