Sunday, July 27, 2025
HomePush NotificationPune Rave Party: पुणे रेव पार्टी में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे का...

Pune Rave Party: पुणे रेव पार्टी में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे का दामाद समेत 7 गिरफ्तार, कोकीन, शराब और हुक्का बरामद

Pune Rave Party Pranjal Khewalkar Arrest: पुणे पुलिस ने रविवार की तड़के एक अपार्टमेंट में आयोजित की जा रही ‘ड्रग पार्टी’ में छापा मारकर मादक पदार्थ, हुक्का एवं शराब जब्त की और 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं.

एकनाथ खडसे ने राजनीतिक साजिश का जताया अंदेशा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कहीं पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है. रोहिणी खडसे विपक्षी राकांपा (एसपी) की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने ‘रेव’ पार्टी के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुणे के खराडी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में छापा मारा.

अपार्टमेंट में ड्रग पार्टी का भंडाफोड़

पुलिस उपायुक्त (अपराध) निखिल पिंगले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार तड़के लगभग 3.30 बजे छापेमारी की गई और स्टूडियो अपार्टमेंट में एक ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी और उसके बाद की तलाशी के दौरान पुलिस ने 2.7 ग्राम कोकीन जैसा पदार्थ, 70 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ, एक हुक्का, विभिन्न हुक्का फ्लेवर, शराब और बीयर की बोतल जब्त कीं.

उन्होंने कहा, ‘हमने सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान प्रांजल खेवलकर, निखिल पोपटानी, समीर सैयद, श्रीपद यादव, सचिन भोमबे, ईशा सिंह और प्राची शर्मा के रूप में हुई है, जिन्हें स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.’

क्या पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक मकसद था: एकनाथ खड़से

अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक मकसद था. शिवसेना (उबाठा) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापेमारी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है.

ये भी पढ़ें: IB Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 4987 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें सभी जरूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular