ISRO PSLV-C62 Mission Failed: इसरो(ISRO) के PSLV-C62 मिशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मिशन की लॉन्चिंग के बाद उसके तीसरे चरण में रुकावट आ गई. इसको लेकर ISRO ने बताया कि सैटेलाइट तीसरी स्टेज में अपने तय रूट से भटक गया. जिसके चलते सैटेलाइट्स को सही कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका.
तीसरी स्टेज में आई दिक्कत
ISRO ने बताया कि मिशन की लॉन्चिंग तो सफलतापूर्वक हुई. दूसरे चरण तक सब कुछ अपेक्षित था, लेकिन तीसरी स्टेज में रॉकेट ने दिशा बदल ली और सैटेलाइट की लॉन्चिंग नहीं हो पाई. इसके बाद इसरो ने विस्तृत विश्लेषण की बात कही है.
The PSLV-C62 mission encountered an anomaly during end of the PS3 stage. A detailed analysis has been initiated.
— ISRO (@isro) January 12, 2026
रास्ता भटका रॉकेट
इसरो चीफ वी. नारायणन ने कहा, ‘आज हमने PSLV C62 / EOS – N1 मिशन की लॉन्चिंग की. लॉन्च के बाद तीसरे स्टेज के आखिर के पास व्हीकल का परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक था. तीसरे स्टेज के आखिर में हमें व्हीकल में ज़्यादा डिस्टर्बेंस दिखा. इसके बाद, व्हीकल के फ्लाइट पाथ में एक डेविएशन देखा गया है. हम डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं.’
इसरो चीफ वी. नारायणन ने कहा, "आज हमने PSLV C62 / EOS – N1 मिशन की कोशिश की है। PSLV व्हीकल चार स्टेज वाला व्हीकल है, जिसमें दो सॉलिड स्टेज और दो लिक्विड स्टेज हैं। तीसरे स्टेज के आखिर के पास व्हीकल का परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक था। तीसरे स्टेज के आखिर के पास हमें व्हीकल में… pic.twitter.com/6yLPwbi9ng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2026




