Monday, January 12, 2026
HomePush NotificationPSLV-C62 मिशन की लॉन्चिंग फेल, तीसरी स्टेज में रास्ता भटका अन्वेषा सैटेलाइट,...

PSLV-C62 मिशन की लॉन्चिंग फेल, तीसरी स्टेज में रास्ता भटका अन्वेषा सैटेलाइट, ऑर्बिट में नहीं हो सका स्थापित

ISRO का PSLV-C62 मिशन लॉन्च के बाद असफल हो गया। इसरो के अनुसार रॉकेट की लॉन्चिंग और दूसरा चरण पूरी तरह सफल रहा, लेकिन तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रॉकेट अपने तय मार्ग से भटक गया। इसी वजह से अन्वेषा सैटेलाइट समेत अन्य उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका।

ISRO PSLV-C62 Mission Failed: इसरो(ISRO) के PSLV-C62 मिशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मिशन की लॉन्चिंग के बाद उसके तीसरे चरण में रुकावट आ गई. इसको लेकर ISRO ने बताया कि सैटेलाइट तीसरी स्टेज में अपने तय रूट से भटक गया. जिसके चलते सैटेलाइट्स को सही कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका.

तीसरी स्टेज में आई दिक्कत

ISRO ने बताया कि मिशन की लॉन्चिंग तो सफलतापूर्वक हुई. दूसरे चरण तक सब कुछ अपेक्षित था, लेकिन तीसरी स्टेज में रॉकेट ने दिशा बदल ली और सैटेलाइट की लॉन्चिंग नहीं हो पाई. इसके बाद इसरो ने विस्तृत विश्लेषण की बात कही है.

रास्ता भटका रॉकेट

इसरो चीफ वी. नारायणन ने कहा, ‘आज हमने PSLV C62 / EOS – N1 मिशन की लॉन्चिंग की. लॉन्च के बाद तीसरे स्टेज के आखिर के पास व्हीकल का परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक था. तीसरे स्टेज के आखिर में हमें व्हीकल में ज़्यादा डिस्टर्बेंस दिखा. इसके बाद, व्हीकल के फ्लाइट पाथ में एक डेविएशन देखा गया है. हम डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘जागो इंडिया जागो’ और FPA इंडिया की पहल, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular