Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने केरल सरकार से वायनाड जिले में और अधिक ग्रामीण सड़कें आवंटित करने का अनुरोध किया है। पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस पहाड़ी जिले में जनजातीय आबादी के उच्च घनत्व जैसी विशिष्ट परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने यह अनुरोध किया है।
वायनाड के विकास के लिए संडकों की कनेक्टिविटी जरूरी : प्रियंका गांधी
पार्टी ने एक बयान में कहा कि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने केरल राज्य ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी (केएसआरआरडीए) से उन दिशानिर्देशों के मद्देनजर अतिरिक्त सड़कें आवंटित करने को कहा है, जिनमें कहा गया है कि उच्च जनजातीय घनत्व वाले ब्लॉक और क्षेत्रों में जनजातीय गांवों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि वायनाड एक आकांक्षी जिला है और इसमें अच्छी खासी जनजातीय आबादी है, इसलिए इस अनुरोध पर विचार किया जाना चाहिए। बयान में कहा गया है कि वायनाड संसदीय क्षेत्र की विशिष्ट परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है।
प्रियंका ने दावा किया है कि केरल में बनने वाली 500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में से वायनाड जिले को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए केवल 20 किलोमीटर आवंटित किया गया है और यह ‘पूरी तरह से अपर्याप्त’ है। उन्होंने राज्य सरकार से वायनाड जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी (एनआरआईडीए) द्वारा अनुमोदित 300 सड़कों के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।