Tuesday, December 16, 2025
HomeParliament SessionMNREGA की जगह G RAM G नाम पर गुस्से से लाल हुई...

MNREGA की जगह G RAM G नाम पर गुस्से से लाल हुई प्रियंका गांधी, बोली-‘मुझे नाम बदलने की यह सनक समझ नहीं आती’

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मनरेगा की जगह ‘विकसित भारत जी राम जी’ विधेयक लाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के नाम बदलने की “सनक” समझ नहीं आती और इस पर अनावश्यक खर्च होता है।

Parliament Winter Session: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’(MNREGA) के स्थान पर दूसरा विधेयक लाए जाने को लेकर मंगलवार को मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि योजनाओं के नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती. प्रियंका गांधी ने कहा कि मनरेगा के स्थान पर लाया गया ‘विकसित भारत जी राम जी’ विधयेक गलत लगता है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.

नाम बदलने की सनक मुझे समझ नहीं आती: प्रियंका गांधी

केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘योजनाओं के नाम बदलने की सनक मुझे समझ नहीं आती. योजनाओं की नाम बदलने की प्रक्रिया में बहुत पैसा खर्च होता है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में गरीब लोगों को 100 दिन के रोज़गार का अधिकार दिया गया था, लेकिन नया विधेयक मनरेगा के इस अधिकार को कमज़ोर करेगा.

‘नए विधेयक में ग्राम पंचायतों के अधिकार को ख़त्म कर दिया है’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘सरकार ने इस बिल में 2-3 ऐसी चीज़ें जोड़ी हैं, जिससे बाहरी तौर पर समझ आता है कि काम के दिन बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन मज़दूरी नहीं बढ़ाई है.’ उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट हर साल घटाया जाता रहा है. पहले ग्राम पंचायत तय करती थी कि MGNREGA का काम कहां और किस तरह का होगा, लेकिन यह बिल कहता है कि केंद्र सरकार तय करेगी कि फंड कहां और कब देना है, इसलिए ग्राम पंचायत का अधिकार छीना जा रहा है. हमें यह बिल हर तरह से गलत लगता है.

इसलिए ये विधेयक गलत लगता है. इसे वापस लिया जाना चाहिए.’

बता दें कि सरकार मनरेगा को निरस्त करने और एक नया कानून बनाने के लिए लोकसभा में विधेयक ला सकती है. नए विधेयक का नाम ‘विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)’ (विकसित भारत- जी राम जी) विधेयक, 2025’ होगा. विधेयक की प्रतियां लोकसभा सदस्यों को बांटी गई हैं.

ये भी पढ़ें: National Herald Case: राहुल-सोनिया गांधी को बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से कोर्ट का इनकार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular