Sunday, April 13, 2025
HomePush NotificationKrrish 4 में Hrithik Roshan के साथ फिर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा,...

Krrish 4 में Hrithik Roshan के साथ फिर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, जानें फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू

Priyanka Chopra in Krrish 4: फैंस के लिए खुशखबरी! ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Krrish 4 में प्रियंका चोपड़ा की वापसी तय मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक और आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका को फाइनल कर लिया है।

Priyanka Chopra in Krrish 4: ऋतिक रोशन की कृष 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच Krrish 4 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कई दिनों से फिल्म लीड एक्ट्रेस के रोल को लेकर कई नाम सामने आए हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स से पता चला है फिल्म में एक बार फिर प्रियंका चौपड़ा की वापसी होने जा रही है.

कृष-4 में प्रियंका चोपड़ा निभाएंगी लीड रोल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने कृष की लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को चुना है. दरअसल ऋतिक और प्रियंका की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है. ऐसे में कृष-4 में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री कोई बड़ी बात नहीं है. बताया जा रहा है कि फिल्म की यात्रा ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष-3’ के किरदारों के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी. खबर तो ये भी सामने आई है कि प्रियंका चोपड़ा इस बात से काफी प्रभावित थी कि ऋतिक रोशन इस फ्रैंचाइज को आगे बढ़ा रहे हैं. ऋतिक इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी कर रहे हैं. जिसे देखकर भी प्रियंका चोपड़ा काफी खुश हुई.

फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू ?

कृष-4 की कहानी के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी. इसे मार्वल ब्लॉकबस्टर ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ से इंस्पायर्ड हो सकती है. निर्माताओं का प्लान है कि फिल्म को कई टाइमलाइन्स में बनाया जाएगा. जिसमें पास्ट से लेकर प्रेजेंट तक सभी में ये किरदार ट्रेवल करेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट साल 2026 के पहले क्वार्टर में शुरू होगा. साथ ही साथ कास्टिंग भी चल रही है.

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना पर उठाए सवाल, पीएम मोदी से पूछा-‘क्या यह एक और जुमला है?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments