Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की घोषणा की. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए हंगामा किया और सदन से वॉकआउट किया.
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया
शून्यकाल में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भरतपुर से विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा,’ विधायक गर्ग ने 24 फरवरी को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भरतपुर के लोहागढ़ में रहने वालों को नोटिस देने के मामले को उठाया. विधायक द्वारा उठाए गए मामले में उनके द्वारा तथ्यों को तोड़ मरोड़ प्रस्तुत किया गया है जो कि निराधार व असत्य है.’
कांग्रेस विधायकों ने प्रस्ताव का जमकर किया विरोध
कांग्रेस विधायकों ने सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा,’ ये बात तो एक तरह से लोकतंत्र को दबाने की हो जाएगी. हम लोग फिर कोई बात ही नहीं रख पाएंगे. आप विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ले आएंगे. अगली बार आप हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने लगेंगे. हम तो फिर बोलना बंद कर दें।’
विधायक सुभाष गर्ग ने क्या कहा था ?
RLD विधायक सुभाष गर्ग ने 24 फरवरी को स्थगन प्रस्ताव के जरिए ऐतिहासिक लोहागढ़ किले में रह रहे लोगों की समस्या सदन में उठाई थी. उन्होंने कहा था कि प्रशासन लगातार उनके मकानों को अवैध बताकर तोड़ने की धमकी दे रहा है. जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है.
विशेषाधिकार हननन प्रस्ताव पर बोले विधायक सुभाष गर्ग
विधायक सुभाष गर्ग ने कहा, ‘इसमें बहुत बड़े-बड़े लोग शामिल हैं जो आप (सरकार) ये आरोप लगा रहे हैं. उल्टा कलई खुल जाएगी सबकी. आप जो भी (कार्रवाई) करें मुझे कोई दिक्कत नहीं.’
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
सदन में हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस प्रस्ताव को विशेषाधिकार समिति को भेजे जाने का प्रस्ताव पारित होने की घोषणा की. कांग्रेस ने इस पर हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया.
RLD विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को सौंपा गया। विरोध में कांग्रेस का सदन से वॉकआउट। सुभाष गर्ग की पार्टी केंद्र की NDA सरकार में शामिल है। pic.twitter.com/yanL6w9w1D
— Goverdhan Chaudhary (@Goverdhan__) March 3, 2025