Monday, November 17, 2025
HomePush NotificationPrithvi Shaw Double Century : रणजी में पृथ्वी शॉ का तूफान, 140...

Prithvi Shaw Double Century : रणजी में पृथ्वी शॉ का तूफान, 140 गेंदों पर ठोका दोहरा शतक, टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप मैच में महाराष्ट्र के ओपनर पृथ्वी शॉ ने चंडीगढ़ के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 140 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 28 चौके और 4 छक्के लगाए। शॉ की इस तूफानी पारी ने महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और साथ ही उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को भी नया बल दिया।

Prithvi Shaw Double Century : रणजी ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार पारी से सबको चौंका दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन शॉ ने मात्र 140 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 28 चौके और 4 छक्के जड़े, जिससे मैदान में दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया। पृथ्वी शॉ की इस आक्रामक पारी ने न सिर्फ महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि एक बार फिर से उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें भी जगा दी हैं।

चंडीगढ़ की पहली पारी 209 रन पर सिमटी

बता दें कि इस मुकाबले में मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ महाराष्ट्र ने मजबूत स्थिति बना ली है। इससे पहले महाराष्ट्र के पहली पारी 313 रनों के जवाब में चंडीगढ़ की पहली पारी 209 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (41) और अर्शिन कुलकर्णी (25) की मदद से बिना विकेट गवाए 66 रन बना लिए थे। महाराष्ट्र की कुल बढ़त 170 रनों की हो गई थी। तीसरे दिन की शुरुआत में 66 रन से आगे खेलते हुए महाराष्ट्र ने 2 विकेट के नुकसान में 326 रन बना लिए हैं।

इससे पहले दूसरे दिन चंडीगढ़ की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरे शिवम भांबरी व अर्जुन आजाद ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े ,लेकिन इस जोड़ी को महाराष्ट्र के गेंदबाज रामकृष्ण घोष ने अर्जुन आजाद (29) रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान मनन वोहरा (1), अंकित कौशिक (1), राज अंगद बावा (3) और जगजीत सिंह (2) रन पर जल्दी आउट हो गए। हालांकि रमन बिश्नोई के 54 रन और निशंक बिरला के नाबाद 56 रन के बावजूद चंडीगढ़ की टीम 73 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई।

विक्की ओसवाल ने चटकाए 6 विकेट

गेंदबाजी में महाराष्ट्र के तरफ से विक्की ओसवाल ने 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा, रामकृष्ण घोष ने 51 रन देकर 2 विकेट और मुकेश चौधरी ने 50 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक

महाराष्ट्र की दूसरी पारी में ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान में उतरे पृथ्वी शॉ ने 29 चौके और 5 छक्को की मदद से नाबाद 222 रन और अर्शिन कुलकर्णी व 4 चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए आउट हो गए।
टीम ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 348 रन बना लिए है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular