Saturday, October 18, 2025
HomePush Notificationराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 4 दिवसीय केरल दौरा, 22 अक्टूबर को करेंगी...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 4 दिवसीय केरल दौरा, 22 अक्टूबर को करेंगी सबरीमला के दर्शन, तीर्थस्थल तक पुलिस वाहन से जाएंगी

President Droupadi Murmu Kerala Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 अक्टूबर को सबरीमला मंदिर में दर्शन करेंगी। केरल हाईकोर्ट ने उनके वीवीआईपी काफिले को मंदिर तक जाने की अनुमति दी है। केरल पुलिस के 5 वाहन और एक एम्बुलेंस उनके काफिले में शामिल होंगे।

President Droupadi Murmu Kerala Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 अक्टूबर को सबरीमला मंदिर के दर्शन करेंगी. वह केरल पुलिस के वाहन से पहाड़ी पर स्थित इस तीर्थस्थल तक जाएंगी. सबरीमला के विशेष आयुक्त ने केरल उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी, जिसने गुरुवार को मंदिर में वीवीआईपी काफिले की आवाजाही की अनुमति दे दी. अदालत ने त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) को राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

केरल पुलिस के 5 वाहन होंगे काफिले का हिस्सा

विशेष आयुक्त के अनुसार, केरल पुलिस के 5 चार-पहिया वाहन राष्ट्रपति के काफिले का हिस्सा होंगे, जिनके साथ एक एम्बुलेंस भी होगी. यह काफिला 4.5 किलोमीटर लंबे स्वामी अय्यप्पन मार्ग और सन्निधानम तक के पारंपरिक मार्ग पर जाएगा. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि व्यवस्थाएं वीवीआईपी सुरक्षा के लिए ‘ब्लू बुक’ प्रोटोकॉल के अनुरूप होनी चाहिए.

पूर्व राष्ट्रपति वी.वी गिरी भी गए थे सबरीमला

पथनमथिट्टा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की तैयारियां की जा रही हैं. पारंपरिक रूप से श्रद्धालु पैदल या डोलियों (पालकी) में बैठकर मंदिर जाने के लिए चढ़ाई करते हैं. टीडीबी अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति वी. वी. गिरि 1970 के दशक में सबरीमला आए थे और वह डोली में सवार होकर मंदिर पहुंचे थे.

टीडीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों और मंदिर तक सामान पहुंचाने के लिए टीडीबी और वन विभाग द्वारा एम्बुलेंस और ट्रैक्टर उपलब्ध हैं. राष्ट्रपति मुर्मू 4 दिवसीय दौरे के तहत 21 अक्टूबर को केरल पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें: Donald Trump Warn Hamas: ‘हथियार छोड़ने होंगे, खून खराबा जारी रहा तो मजबूरन…’ डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular