President Droupadi Murmu in Jaipur : जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को जयपुर आईं और यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुईं। राष्ट्रपति ने सीकर रोड पर हरमाड़ा इलाके में रामानंद मिशन द्वारा आयोजित 1,008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया। आज ही पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य द्वारा आठ जनवरी से सुनायी जा रही श्री रामकथा और महायज्ञ का समापन भी हुआ। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। वे भी राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। लोक भवन के एक प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रपति बाद में जयपुर से रवाना हो गईं।
सीएम भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद
बता दें कि आज 16 जनवरी को जगदगुरु रामभद्राचार्य का जन्मदिन है। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू विशेष रूप से उनका आशीर्वाद लेने और नींदड़ में चल रहे राम कथा महोत्सव में शामिल होने आ रही हैं। राष्ट्रपति जगदगुरु के सानिध्य में चल रही रामकथा का श्रवण करेंगी। नींदड़ में आयोजित 1008 श्री हनुमत महायज्ञ में भी राष्ट्रपति की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस दौरान राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
नींदड़ बना ‘लघु अयोध्या’, गूंज रहे मंत्र
बता दें कि जयपुर का नींदड़ इलाका इन दिनों पूरी तरह राममय हो चुका है। महायज्ञ की आहुतियों और जगदगुरु की वाणी से पूरा वातावरण ऊर्जामय है। राष्ट्रपति के आगमन की सूचना के बाद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। प्रशासन ने इस ‘वीवीआईपी’ मूवमेंट को देखते हुए ‘नो-फ्लाई जोन’ और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।




