President Droupadi Murmu Mathura Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर मथुरा स्थित वृंदावन पहुंचीं. राष्ट्रपति सुबह 10 बजे 18 डिब्बों वाली आलीशान विशेष ट्रेन में सवार होकर वृंदावन रोड स्टेशन पहुंचीं. इस ट्रेन में महाराजा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे शामिल थे जिनमें राष्ट्रपति और उनके कर्मचारियों के लिए एक प्रेसिडेंशियल सुइट, डीलक्स सुइट, रेस्टोरेंट और लाउंज शामिल थे.
राष्ट्रपति का स्टेशन पर शानदार स्वागत
स्टेशन पर राष्ट्रपति का स्वागत मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति वृंदावन में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कई मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगी. वह वृंदावन में सुदामा कुटी भी जाएंगी और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान में दर्शन और पूजन करेंगीं.
बांके बिहार मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की
वृंदावन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सबसे पहले ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए. वहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और भगवान के चरणों में मत्था टेका. बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी परिवार की ओर से पूजा संपन्न कराई गई. राष्ट्रपति मंदिर में करीब आधे घंटे तक रहीं. उन्होंने ठाकुर जी के लिए भेंट स्वरूप लिफाफा अर्पित किया.
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग, मथुरा) pic.twitter.com/KNIoUGipW7
4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) और एटीएस कमांडो की 8 कंपनियों सहित 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं और शहर को नो-फ्लाई ज़ोन बनाया गया है.
ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा, ”हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं और सभी संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दी जाएगी.’ राष्ट्रपति के काफिले के मार्गों पर यातायात को दूसरे मार्गों पर मोड़ा गया है और निषेधाज्ञा लागू की गई है. राष्ट्रपति विशेष ट्रेन से शाम को मथुरा जंक्शन से दिल्ली रवाना होंगी.