जयपुर। मेट्रो फेज वन बी में परकोटे की जनता के विरोध में जाकर जयपुर के व्यापारियों ने सरकार और मेट्रो प्रशासन का साथ दिया था। इसका सिला उन्हें यह मिला कि अब मेट्रो प्रशासन उन्हें ‘टके सेर’ नहीं पूछ रहा है। मेट्रो प्रशासन बड़ी चौपड़ अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के अंदर 1000 दुकानें बेचने को तुला हुआ है, जिससे परकोटे के व्यापारी भड़के हुए हैं। व्यापारियों ने फैसला किया कि, फेज-1 सी के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना ज्ञापन सौंपेंगे और उनसे मांग करेंगे कि मेट्रो स्टेशन के अंदर दुकानें नहीं पार्किंग बनाई जाए।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल का कहना है कि परकोटे में मेट्रो निर्माण के समय शहर के व्यापारियों ने हर संभव सहयोग मेट्रो प्रशासन को दिया था। उस समय कहा गया था कि अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के अंदर पार्किंग भी बनाई जाएगी। अब मेट्रो प्रशासन स्टेशन के अंदर 1000 दुकानें बनाकर बेचने के लिए तुला हुआ है। हमारी मांग है कि इन दुकानों के स्थान पर यहां पार्किंग बनाई जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री, मेट्रो प्रशासन, स्वायत्त शासन मंत्री, सांसद जयपुर और स्थानीय विधायक को ज्ञापन फैक्स किया गया है। सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हम ज्ञापन सौंपेंगे।
बिगड़ जाएगी यातायात व्यवस्था
व्यापारियों का कहना है कि पूरे परकोटे में यातायात और पार्किंग की व्यवस्था दशकों से अस्त-व्यस्त है। सरकार के पास इसका कोई इलाज नहीं है, ऐसे में अगर बड़ी चौपड़ पर 1000 दुकानें और बन जाएंगी, तो पूरे परकोटे के यातायात और पार्किंग के हाल-बेहाल हो जाएंगे। इसलिए हम यहां दुकानें बनाने का विरोध कर रहे हैं। स्टेशन निर्माण के दौरान छोटी और बड़ी चौपड़ पर सुलभ शौचालय तोड़ दिए गए थे, जिन्हें आज तक नहीं बनाया गया है और न ही मेट्रो प्रशासन की ओर से इसके लिए जगह दी जा रही है, ऐसे में पार्किंग के साथ-साथ यहां सुलभ शौचालय भी बनाने चाहिए।
मुख्यमंत्री आज करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को सुबह 11 बजे मेट्रो रेल परियोजना के फेज 1-सी का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे। इस फेज में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट तक मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाएगा। 2.85 किमी वाले नए रूट पर दो स्टेशन रामगंज ओर ट्रांसपोर्ट नगर होंगे। इसमें 0.59 किमी अंडरग्राउंड और 2.26 किमी एलिवेटेड ट्रैक होंगे। इसमें बड़ी चौपड़ से अनाज मंडी तक मेट्रो अंडरग्राउंड चलेगी। यहां के बाद ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होगा।