Prayagraj Plane Crash: यूपी के प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान उड़ते समय डगमगाने लगा और केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है.
तालाब में गिरा विमान
रेस्क्यू के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गया है. हादसे वाली जगह दलदली और चारों ओर जलकुंभी लगी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान क्रैश होने से पहले 2 लोग पैराशूट से कूद गए थे. वह तालाब में गिरे और दलदल में फंस गए. जिनको स्थानीय लोगों ने उनको मशक्कत कर बाहर निकाला लिया.
#WATCH | A trainee aircraft of the Indian Air Force crashes into a pond in Prayagraj, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) January 21, 2026
Details awaited. pic.twitter.com/jq5KyFW8Gc
हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
प्रयागराज के रक्षा विभाग के PRO, विंग कमांडर देबर्थो धर ने बताया, “आज दोपहर करीब 12 बजे, प्रशिक्षण मिशन पर गए भारतीय वायु सेना के एक माइक्रोलाइट विमान ने, जिसमें दो क्रू सदस्य सवार थे, आपातकालीन लैंडिंग की। दोनों क्रू सदस्य सुरक्षित हैं और मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।”
#WATCH | Lucknow | PRO Defence, Prayagraj, Wing Commander Debartho Dhar says," Around 12 noon today, a microlight aircraft of IAF with two crew, which was on a training mission, conducted an emergency landing. The two crew are safe, and a court of inquiry has been ordered." pic.twitter.com/THwvqNS0Yl
— ANI (@ANI) January 21, 2026
ये भी पढ़ें: Jhabar Singh Kharra का Govind Dotasra के बयान पर तीखा पलटवार, परिसीमन को लेकर कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप




