Wednesday, January 21, 2026
HomePush NotificationPrayagraj Plane Crash: प्रयागराज में तालाब में गिरा वायुसेना का ट्रेनी विमान,...

Prayagraj Plane Crash: प्रयागराज में तालाब में गिरा वायुसेना का ट्रेनी विमान, दोनों पायलट सुरक्षित

Prayagraj Plane Crash: प्रयागराज में वायुसेना का एक ट्रेनी विमान उड़ान के दौरान डगमगाकर केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

Prayagraj Plane Crash: यूपी के प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान उड़ते समय डगमगाने लगा और केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है.

तालाब में गिरा विमान

रेस्क्यू के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गया है. हादसे वाली जगह दलदली और चारों ओर जलकुंभी लगी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान क्रैश होने से पहले 2 लोग पैराशूट से कूद गए थे. वह तालाब में गिरे और दलदल में फंस गए. जिनको स्थानीय लोगों ने उनको मशक्कत कर बाहर निकाला लिया.

हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

प्रयागराज के रक्षा विभाग के PRO, विंग कमांडर देबर्थो धर ने बताया, “आज दोपहर करीब 12 बजे, प्रशिक्षण मिशन पर गए भारतीय वायु सेना के एक माइक्रोलाइट विमान ने, जिसमें दो क्रू सदस्य सवार थे, आपातकालीन लैंडिंग की। दोनों क्रू सदस्य सुरक्षित हैं और मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।”

ये भी पढ़ें: Jhabar Singh Kharra का Govind Dotasra के बयान पर तीखा पलटवार, परिसीमन को लेकर कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular