प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर- 19 में लगी है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. इस भीषण आग में कई टैंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
MahaKumbh Mela Fire Update: ADG भानु भास्कर ने कहा, “हमें 04:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है. 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया.स्थल को खाली कराने के बाद आग पर काबू पाया गया। 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया.”
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: ADG भानु भास्कर ने कहा, "हमें 04:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है। 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए। स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया। स्थल… pic.twitter.com/Ij3a0NW5fC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
MahaKumbh Mela Fire Update: महाकुंभ में मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई टैंट जलकर राख हो गए हैं. वहीं हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए हैं.
VIDEO | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) at the Maha Kumbh area where a fire broke out earlier today. #MahaKumbh2025 #Kumbh2025
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Wpb3ZGWwt0
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी है. कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग इतनी भीषण है कि पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया है. दमकल की टीम ने आस पास के इलाके को खाली करा लिया है.
महाकुंभ मेला DIG ने दी ये जानकारी
प्रयागराज में कुंभ मेले में लगी आग पर महाकुंभ मेला DIG वैभव कृष्ण ने कहा-”अभी यह कहना मुश्किल है कि आग किस वजह से लगी और हम इसका कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं. यह आग सेक्टर-19 के कुंभ मेला क्षेत्र में लगी है और गीता प्रेस के टैंट यहीं थे।”
#WATCH प्रयागराज: DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है। अखाड़े में आग नहीं लगी है और कोई जनहानि नहीं हुई है। हमारी बचाव टीम लगी हुई है। कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आग काबू में है। आग लगने का कारण जांच का विषय… https://t.co/eWoFr4IBWj pic.twitter.com/2DdxUhILua
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बात
महाकुंभ में मेला क्षेत्र में लगी आग पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-‘प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ-2025 स्थित सेक्टर 19 (तुलसी मार्ग) में हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और वहां आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है। सरकार की ओर से पूरे प्रकरण पर गंभीर नजर भी रखी जा रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है’