भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हो गई हैं.बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार और सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इसकी जानकारी चिकित्सा अधिकारियों ने गुरुवार को दी.
फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.पूर्व राष्ट्रपति को बुधवार को पुणे में भारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.उन्हें बुखार है और सीने में संक्रमण की शिकायत है.उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.उनका उपचार किया जा रहा है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.”
आपको बता दें कि प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति थी और वह 2007 से 2012 तक शीर्ष संवैधानिक पद पर रहीं.