Tuesday, August 12, 2025
HomePush NotificationAlwar Accident: राजस्थान के अलवर में पुलिस वैन और कार में भिड़ंत,...

Alwar Accident: राजस्थान के अलवर में पुलिस वैन और कार में भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोग घायल

राजस्थान के अलवर ज़िले के राजगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस वैन और कार की आमने-सामने की टक्कर में 4 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, वैन में 7 पुलिसकर्मी थे और कार में एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे सवार थे।

Alwar Accident: राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस की एक वैन और एक कार की टक्कर में 4 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोग घायल हो गए. राजगढ़ पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक इलियास ने बताया कि पुलिस वैन में 7 पुलिसकर्मी सवार थे, जबकि कार में एक पुरुष, दो महिलाएं और 4 बच्चे थे. उन्होंने बताया कि हादसे में एक कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं.

टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर मारने वाली गाड़ी में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब पुलिस वैन दिल्ली से जयपुर की ओर मुलजिम को ले जा रही थी.

हादसे में 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोग घायल

पुलिस ने बताया, ‘सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. 4 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग अलवर के अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य का प्राथमिक उपचार अलवर के अस्पताल में किया गया, जबकि एक कांस्टेबल जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती है.’ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ‘सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं आसिम मुनीर’, पूर्व पेंटागन अधिकारी ने की पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग, PAK सेना प्रमुख पर अमेरिका में लगे बैन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular