Alwar Accident: राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस की एक वैन और एक कार की टक्कर में 4 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोग घायल हो गए. राजगढ़ पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक इलियास ने बताया कि पुलिस वैन में 7 पुलिसकर्मी सवार थे, जबकि कार में एक पुरुष, दो महिलाएं और 4 बच्चे थे. उन्होंने बताया कि हादसे में एक कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं.
टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर मारने वाली गाड़ी में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब पुलिस वैन दिल्ली से जयपुर की ओर मुलजिम को ले जा रही थी.
हादसे में 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोग घायल
पुलिस ने बताया, ‘सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. 4 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग अलवर के अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य का प्राथमिक उपचार अलवर के अस्पताल में किया गया, जबकि एक कांस्टेबल जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती है.’ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.